'हम यहां के रॉबिनहुड…' दबंग स्वैग में दिखीं निकहत जरीन, DSP की वर्दी में सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा; देखें PHOTO

Nikhat Zareen: भारत की स्टार महिला बॉक्सर और दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन ने बॉक्सिंग रिंग के बाद अब पुलिस की वर्दी में धमाल मचा दिया है।

iconPublished: 28 Nov 2025, 01:00 PM
iconUpdated: 28 Nov 2025, 01:04 PM

Nikhat Zareen DSP Uniform New Look: भारत की दो बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने एक नए अवतार को लेकर सुर्खियों में हैं। रिंग में अपने दमदार पंचों से विरोधियों को चित करने वाली निकहत इस बार डीएसपी की वर्दी में दिखाई दीं।

निकहत जरीन ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका आत्मविश्वास और दबंग अंदाज साफ झलक रहा है। तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।

दबंग स्वैग में दिखीं निकहत जरीन

निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए खुद को "रॉबिनहुड" बताया। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हम यहां के रॉबिनहुड हैं ... रॉबिनहुड पांडे।" फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और उन्हें 'लेडी सिंघम' कहकर बुला रहे हैं।

खाकी की राह भी रही चुनौतियों से भरी

निकहत जरीन का डीएसपी पद तक पहुंचना चुनौतियों और जज्बे से भरी कहानी है। 14 जून 1996 को निज़ामाबाद में जन्मी निकहत ने निरमला हृदय स्कूल से पढ़ाई और एवी कॉलेज से ह्यूमैनिटीज में ग्रेजुएशन किया। खेल और पढ़ाई के बीच संतुलन रखते हुए उन्होंने कभी मेहनत नहीं छोड़ी। 2021 में वे बैंक ऑफ इंडिया के हैदराबाद कार्यालय में स्टाफ ऑफिसर बनीं, और श्रेष्ठ उपलब्धियों के चलते सितंबर 2024 में तेलंगाना पुलिस में डीएसपी नियुक्त हुईं।

Nikhat Zareen की उपलब्धियां

निकहत जरीन ने 13 साल की उम्र में बॉक्सिंग शुरू की। उनके पिता मोहम्मद जमीली अहमद ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया। बता देन कि उनके पिता पहले फुटबॉल और क्रिकेट खेलते थे। परिवार और समाज की चुनौतियों के बावजूद निकहत कभी नहीं रुकीं। कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने 2022 और 2023 की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लगातार दो गोल्ड जीते। साथ ही 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल भी हासिल किया।

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?