ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पत्नी हिमानी मोर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान खेल के अलावा अन्य मुद्दो पर चर्चा हुई।
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पत्नी संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, खेल और ओलंपिक तैयारियों पर हुई चर्चा
Neeraj Chopra meets PM Narendra Modi: भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और जैवलिन थ्रो के स्टार नीरज चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह मैदान का प्रदर्शन नहीं बल्कि एक खास मुलाकात है। नए साल से पहले नीरज चोपड़ा ने अपनी पत्नी हिमानी मोर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की।
यह मुलाकात राजधानी दिल्ली स्थित 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई, जिसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की। इस दौरान खेल, भविष्य की योजनाओं और ओलंपिक तैयारियों को लेकर सार्थक बातचीत हुई, जिसने खेल जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर किए गए अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात की। पीएम ने लिखा कि इस दौरान कई अहम मुद्दों पर अच्छी बातचीत हुई, जिसमें खेल प्रमुख विषय रहा। अपने पोस्ट के साथ प्रधानमंत्री ने मुलाकात की दो तस्वीरें भी साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।
साल 2025 में नीरज चोपड़ा ने की शादी
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने साल 2025 में टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ शादी की थी। यह विवाह समारोह बेहद निजी रखा गया था, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। शादी की जानकारी नीरज ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा कर दी थी, जिसके बाद फैंस और खेल जगत से उन्हें बधाइयों का तांता लगा था।
डायमंड लीग में दिखी Neeraj Chopra की ताकत
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के लिए साल 2025 प्रदर्शन के लिहाज से उतार-चढ़ाव भरा रहा। दोहा में आयोजित डायमंड लीग में उन्होंने 90 मीटर की दूरी पार कर अपनी विश्वस्तरीय क्षमता का परिचय दिया। हालांकि, टोक्यो में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में वह पदक जीतने से चूक गए, जिससे वह काफी निराश नजर आए थे।

भारत में एथलेटिक्स को नई पहचान
इसी साल भारत ने दो वर्ल्ड एथलेटिक्स टूर्नामेंट की मेजबानी की, जिनमें से एक में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जीत हासिल कर देश को गौरवान्वित किया। इसके अलावा भारत ने 2031 में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप समेत कई बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए भी रुचि दिखाई है। ऐसे में नीरज चोपड़ा की प्रधानमंत्री से यह मुलाकात भारतीय खेलों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक अहम संकेत मानी जा रही है।
Read more: Rashid Khan: अफगानिस्तान में 'बुलेटप्रूफ' कार से निकलते हैं राशिद खान! खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
अंडर-19 एशिया कप में शर्मनाक हार के बाद BCCI ने बुलाई रिव्यू मीटिंग! कोच और कप्तान की लगेगी क्लास?