गुरु की गरिमा तार-तार! नेशनल कोच पर 17 साल की शूटर ने लगाया यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप, NRAI ने किया सस्पेंड

Ankush Bharadwaj: शूटिंग के नेशनल लेवल कोच अंकुश भारद्वाज को 17 वर्षीय महिला शूटर खिलाड़ी के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।

iconPublished: 08 Jan 2026, 07:34 PM
iconUpdated: 08 Jan 2026, 07:50 PM

Shooting Coach Ankush Bharadwaj: खेल जगत से बड़ी ही शर्मनाक खबर सामने आई, जिसमें बताया गया कि एक नेशनल लेवल के कोच पर 17 साल की महिला शूटर ने यौन उत्पीड़न जैसा गंभीर आरोप लगाया। दरअसल यह आरोप शूटिंग के नेशनल लेवल कोच अंकुश भारद्वाज (Ankush Bharadwaj) पर लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने POCSO एक्ट और BNS की धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बात सिर्फ मामला दर्ज होने तक सीमित नहीं रहीं बल्कि नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने अंकुश भारद्वाज सस्पेंड कर दिया। तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

जांच तक रहेंगे सस्पेंड (Ankush Bharadwaj)

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव पवन कुमार सिंह ने कहा, "मीडिया के जरिए पता चला। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कोच अंकुश सभी तरह की ड्यूटी से सस्पेंड हैं, हम उन्हें कोई नया कार्यभार नहीं देंगे।"

Ankush Bharadwaj

एथलीट की फैमिली ने दर्ज करवाई FIR (Ankush Bharadwaj)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एथलीट की फैमिली की तरफ से मंगलवार को मामले में FIR दर्ज करवाई गई, जिसमें जांच शुरू हो चुकी है। इसमें गवाहों के बयान दर्ज करवाना और CCTV फुटेज को सुरक्षित करना शामिल है।

कहां हुई घटना? (Ankush Bharadwaj)

FIR के मुताबिक, यह घटना नई दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक नेशनल लेवल शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान हुई। शिकायत में बताया गया कि अंकुश भारद्वाज ने कथित तौर पर फरीदाबाद के एक होटल के कमरे में शूटर के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के बहाने उसके साथ उत्पीड़न किया। आगे बताया गया कि पहले महिला शूटर को होटल की लॉबी में बुलाया गया, फिर उस पर कमरे में बुलाने का दवाब डाला गया।

Ankush Bharadwaj

क्या बोली फरीदाबाद पुलिस?

NDTV में छपी एक रिपोर्ट के हवाले से फरीदाबाद पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर यशपाल यादव ने कहा, "केस की गंभीरता को देखते हुए हमने होटल प्रशासन से घटना वाले दिन की सभी सीसीटीवी कैमरा फुटेज तुरंत साझा करने को कहा है ताकि नाबालिग लड़की के आरोपों की पुष्टि हो सके।"

Read more: सरफराज खान ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज; टूट गया 51 साल पुराना रिकॉर्ड

शांत ज्वालामुखी फटा! क्रिकेट के सबसे शरीफ खिलाड़ी केन विलियमसन ने खोया आपा, VIDEO कर देगी हैरान

VHT 2025-26: सरफराज खान की तूफानी पारी गई बेकार, अय्यर-सूर्या भी नहीं बचा पाए मुंबई की लाज; 1 रन से जीता पंजाब