KCL: कबड्डी चैंपियंस लीग हरियाणा ने भारतीय सितारों राजेश नारवाल और मोहित चिल्लर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। रिकॉर्ड इनामी राशि के साथ शुरू हुई यह लीग हरियाणा के ग्रामीण टैलेंट को प्रोफेशनल मंच देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
KCL: कबड्डी चैंपियंस लीग हरियाणा को मिला नया दमखम, राजेश नारवाल और मोहित चिल्लर बने ब्रांड एंबेसडर
हरियाणा की मिट्टी से निकले दो दिग्गज कबड्डी सितारे राजेश नारवाल और मोहित चिल्लर अब अपने राज्य की सबसे बड़ी प्रोफेशनल कबड्डी लीग के चेहरे बन गए हैं। दोनों को कबड्डी चैंपियंस लीग हरियाणा (KCL) के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
यह घोषणा सोमवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। इस कदम को हरियाणा की खेल संस्कृति में एक ऐतिहासिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। KCL हरियाणा को राज्य की आधिकारिक प्रोफेशनल कबड्डी लीग के तौर पर मान्यता मिली है, जिसे अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ हरियाणा (AKAH) ने मंजूरी दी है।
KCL: जमीनी स्तर से विश्व मंच तक का सफर
कबड्डी चैंपियंस लीग हरियाणा का मकसद केवल टूर्नामेंट आयोजित करना नहीं, बल्कि गांवों और कस्बों से छिपे हुए टैलेंट को खोजकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है। यह अब तक की सबसे बड़ी स्टेट-लेवल लीग है, जिसमें रिकॉर्ड इनामी राशि रखी गई है।

लीग में अब तक 3,000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, और रोहतक में हुए ट्रायल्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आने वाले दिनों में चयन प्रक्रिया सेंट्रल सिलेक्शन कैंप में पहुंचेगी, जहां द्रोणाचार्य अवॉर्डी बलवान सिंह, विश्व चैम्पियन जगपाल सिंह और एशियन चैम्पियन जगदीप सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी खिलाड़ियों को फाइनल टीम के लिए चुनेंगे।
KCL: राजेश नरवाल ने लीग को बताया एक मिशन
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर राजेश नारवाल ने कहा, “KCL सिर्फ एक लीग नहीं, यह एक मिशन है, जो हरियाणा के टैलेंट को दुनिया से जोड़ने का पुल बनेगा। हमारे गांवों में दम है, बस उन्हें सही दिशा और प्लेटफॉर्म की जरूरत है।” नारवाल का मानना है कि इस लीग से युवा खिलाड़ियों को न सिर्फ खेल का मौका मिलेगा, बल्कि कबड्डी को एक स्थायी पेशा बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम साबित होगा।

मोहित चिल्लर ने भी जताई खुशी
भारतीय टीम के अनुभवी डिफेंडर मोहित चिल्लर ने कहा, “कबड्डी ने हरियाणा को विश्व स्तर पर एक पहचान दी है। KCL के जरिए अब गांवों के खिलाड़ी भी सीधे प्रोफेशनल खेल में अपनी जगह बना सकेंगे। यह उन सपनों को हकीकत में बदलने का मौका है, जो मिट्टी में पले हैं।”
नशा-मुक्त हरियाणा की दिशा में खेल क्रांति
कबड्डी चैंपियंस लीग हरियाणा सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है इसका उद्देश्य राज्य को नशा-मुक्त और फिट हरियाणा बनाना है। आयोजकों ने कहा कि यह लीग युवाओं को गलत राह से दूर रखते हुए उन्हें खेल और फिटनेस की ओर प्रेरित करेगी। उनका बयान था “राजेश और मोहित जैसे दिग्गजों के साथ हम सिर्फ एक लीग नहीं, बल्कि एक स्पोर्टिंग मूवमेंट शुरू कर रहे हैं, जो हरियाणा से शुरू होकर पूरे भारत को प्रेरित करेगा।”
Gautam Gambhir: सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर हेड कोच गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, दिया बेबाक जवाब