मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

Mirabai Chanu: भारत की महानतम खिलाड़ियों में से एक मीराबाई चानू ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है। चानू ने 3 साल के लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार वापसी करते हुए सिल्वर मेडल जीता।

iconPublished: 03 Oct 2025, 12:10 PM
iconUpdated: 03 Oct 2025, 12:11 PM

Mirabai Chanu Win Silver Medal for India: भारत की वेटलिफ्टिंग स्टार मीराबाई चानू ने 2025 में नार्वे के फोर्डे में आयोजित वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद चानू की यह वापसी बेहद सफल रही। उन्होंने महिलाओं के 48 किलो वर्ग में कुल 199 किलो वजन उठाया और देश का मान बढ़ाया।

आपको बता दें कि ये मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) का वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरा सिल्वर मेडल है। इससे पहले उन्होंने 2022 में भी सिल्वर जीता था, जबकि 2017 में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था।

सिल्वर जीतने का सफर

मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने स्नैच में 84 किलो उठाकर मजबूत शुरुआत की। हालांकि अगले दो प्रयासों में 87 किलो उठाने में वे सफल नहीं रहीं। इसके बाद पोडियम पर बने रहने और कुल 200 किलो के करीब पहुंचने के लिए उन्हें क्लीन एंड जर्क में बेहतरीन प्रदर्शन करना था।

चुनौती को स्वीकार करते हुए मीराबाई चानू ने पहले 109 किलो, फिर 112 किलो और आखिर में 115 किलो वजन उठाया। अपनी तीसरी कोशिश में उन्होंने बिल्कुल सही तरीके से 199 किलो का वजन उठाया और सिल्वर मेडल पक्का कर लिया।

गोल्ड मेडल किसने जीता?

इस इवेंट में गोल्ड मेडल नॉर्थ कोरिया की री सॉन्ग-गुम ने जीता। उन्होंने 122 किलो का विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए जीत दर्ज की। वहीं ब्रॉन्ज मेडल थाईलैंड की एथेलिस्ट थान्याथॉन सुचारोएन ने जीता। उन्होंने 198 किलो का वजन उठाया था।

Mirabai Chanu won silver medal for India in World Championship 2025 lift 199 Kg

Mirabai Chanu की इंटरनेशनल अचीवमेंट

ये मीराबाई चानू का 14वां बड़ा इंटरनेशनल मेडल भी है। उनके इंटरनेशनल मेडल टैली में शामिल हैं:

  • टोक्यो 2021 ओलंपिक सिल्वर
  • तीन कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल (2014 सिल्वर, 2018 और 2022 गोल्ड)
  • पांच कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप मेडल (चार गोल्ड, एक सिल्वर)
  • 2020 एशियाई चैंपियनशिप का ब्रॉन्ज
  • 2016 साउथ एशियन गेम्स गोल्ड

Read More Here:

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी

प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी

रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी