कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 48 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता है। एक साल बाद मैदान पर वापसी कर रही मीराबाई चानू ने गोल्ड जीतकर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
पेरिस ओलंपिक की हार भूल मीराबाई चानू ने किया दमदार कमबैक, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Mirabai Chanu: इन दिनों अहमदाबाद में हो रहे कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कमाल का कमबैक किया है। मीराबाई ने लगभग एक साल बाद मैदान पर वापसी करते हुए सोना जीता।
मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को इससे पहले पेरिस ओलंपिक में देखा गया था जहां वो हार गई थीं। पर इस बार उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी और देश के लिए सोना जीतकर हर भारतीय का सिर गर्व से चौड़ा कर दिया।

Mirabai Chanu का कमबैक
कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 48 किग्रा वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कुल 193 किग्रा वेट उठाया। क्लीन एंड जर्क में मीराबाई ने 109 किग्रा वजन उठाया। स्नैच में किए गए 3 प्रयासों में से मीराबाई चानू का महज 1 ही प्रयास सफल रहा था, जिसमें उन्होंने 84 किग्रा भार उठाया था।
Indian weightlifter Mirabai Chanu wins Gold medal at the Commonwealth Weightlifting Championships 2025 in Ahmedabad.
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 26, 2025
This win secures her direct qualification for the Glasgow 2026 Commonwealth Games.#MirabaiChanu #WeightliftingChampionships2025 pic.twitter.com/JtEIuPWnqD
इसके बाद मीराबाई (Mirabai Chanu) ने क्लीन एंड जर्क के पहले ही प्रयास में 105 किग्रा भार उठाया। इसके बाद दूसरा प्रयास भी उनका सफल रहा, इस दौरान उन्होंने 113 किग्रा भार उठाया था। हालांकि तीसरा प्रयास मीराबाई चानू का विफल रहा था। जिसके चलते मीराबाई ने स्नैच में 84 और क्लीन एंड जर्क 109 किग्रा के साथ कुल 193 किग्रा भार उठाकर गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया।
पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौटी थी मीराबाई चानू
मीरा ने पिछले साल अगस्त में पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग लिया। पेरिस ओलंपिक में वह चौथे स्थान पर रही थी। चोटिल होने के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद इस 37 वर्षीय खिलाड़ी को लय हासिल करने में समय लगा। 2024 पेरिस ओलंपिक में चानू ने 49 किग्रा वर्ग में 199 किग्रा (88 स्नैच + 111 क्लीन एंड जर्क) वजन उठाया था, लेकिन पदक नहीं जीत सकीं। उन्होंने इससे पहले 2020 टोक्यो ओलंपिक में 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता था।
ये भी पढ़ें- Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ
पाकिस्तान बाहर, भारत को मिला फाइनल का टिकट... 27-28 अगस्त को एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा