कुलदीप सिंह कीपा बने भारत के सबसे बड़े बॉक्सिंग प्रमोटर, दिला रहे भारतीय फाइटर्स को विश्व मंच

पूर्व राष्ट्रीय बॉक्सर कुलदीप सिंह कीपा आज भारत के सबसे बड़े प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रमोटर बनकर भारतीय फाइटर्स को दुनिया के सबसे बड़े मंचों तक पहुंचा रहे हैं, जिनमें माइक टायसन–जेक पॉल जैसे हाई-प्रोफाइल अंडरकार्ड भी शामिल हैं।

iconPublished: 26 Nov 2025, 07:49 AM
iconUpdated: 26 Nov 2025, 07:59 AM

Kuldeep Singh Keepa Emerges as India's Premier Boxing Promoter: बठिंडा के बादियाला गांव से निकलकर भारतीय सेना में सेवा देने तक और फिर प्रोफेशनल रिंग में अपनी पहचान बनाने तक, कुलदीप सिंह कीपा का सफर हमेशा उतार-चढ़ाव से भरा रहा। लेकिन जिस चोट ने उनका करियर खत्म कर दिया, वही उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुई। प्रोफेशनल बॉक्सिंग में सिर की चोट के बाद 2014 में संन्यास लेने वाले कीपा ने खुद रिंग से दूर होने के बावजूद भारतीय बॉक्सिंग को दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म पर पहुंचाने की ठानी।

आज वही कुलदीप सिंह कीपा भारत के सबसे बड़े प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रमोटर और मैनेजर के रूप में उभरे हैं। करोड़ों डॉलर की अंतरराष्ट्रीय फाइट्स आयोजित करना, दिग्गज वैश्विक प्रमोटर्स के साथ हाथ मिलाना और भारतीय बॉक्सर्स को माइक टायसन–जेक पॉल जैसे सुपरस्टार्स के अंडरकार्ड तक पहुंचाना कीपा भारतीय बॉक्सिंग की नई अंतरराष्ट्रीय पहचान बन चुके हैं।

भारत के सबसे प्रभावशाली बॉक्सिंग प्रमोटर बने Kuldeep Singh Keepa

कुलदीप सिंह कीपा (Kuldeep Singh Keepa) के प्रमोशन करियर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उन्होंने भारतीय बॉक्सर्स को वह मंच दिलाया जिसकी कल्पना पहले सिर्फ विदेशी फाइटर्स के लिए की जाती थी। उन्होंने अब तक सैकड़ों भारतीय बॉक्सर्स को मैनेज किया है और उन्हें दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उतारा है। सबसे खास क्षण 15 नवंबर 2024 को आया, जब नीरज गोयत को माइक टायसन बनाम जेक पॉल के हाई-प्रोफाइल अंडरकार्ड में फाइट मिली और यह भारतीय बॉक्सिंग इतिहास का दुर्लभ और ऐतिहासिक पल था।

दिग्गज वैश्विक प्रमोटर्स से सीधी साझेदारी

कुलदीप कीपा (Kuldeep Singh Keepa) का नेटवर्क आज दुनिया के शीर्ष बॉक्सिंग प्रमोटर्स तक फैला हुआ है। वे बॉब एरम (Top Rank), ऑस्कर डे ला होया (Golden Boy Promotions), फ्रैंक वॉरेन (Queensberry Promotions) और एडी हर्न (Matchroom Boxing) जैसे दिग्गजों के साथ काम कर चुके हैं। 2014–15 से वे लगातार WBC, WBA, WBO, IBO और IBF जैसे विश्व बॉक्सिंग संगठनों की अंतरराष्ट्रीय मीटिंग्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिससे भारत को प्रोफेशनल बॉक्सिंग मानचित्र पर मजबूती मिली है।

गोयत–ज़ेपेडा सुपर फाइट और भारत की नई पहचान

नीरज गोयत की होज़े ज़ेपेडा के खिलाफ सुपर फाइट ने भारत का परचम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी में और ऊंचा कर दिया। यह मुकाबला भारत–मैक्सिको के बीच एक ऐतिहासिक टकराव था, जिसमें कीपा का मैनेजमेंट निर्णायक भूमिका में रहा।

फिल्मी दुनिया में भी कीपा की पकड़ मजबूत

कुलदीप सिंह कीपा (Kuldeep Singh Keepa) सिर्फ प्रमोटर नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा में बॉक्सिंग की असलियत लाने वाले एक्सपर्ट भी हैं। उन्होंने राम चरण, मुक्काबाज़ (विनीत कुमार), तूफ़ान (फारहान अख्तर), साला खड़ूस (आर. माधवन) और घनी (वरुण तेज) जैसी फिल्मों में बॉक्सिंग एक्शन कोरियोग्राफ किया और अभिनेताओं को ट्रेन किया। नीरज गोयत की फाइट के दौरान उनका जोशीला पंजाबी मोटिवेशनल वीडियो भी दुनिया भर में वायरल हुआ था।

हर महीने इंटरनेशनल फाइट, मिशन–भारतीय बॉक्सिंग का उदय

इस समय कुलदीप कीपा (Kuldeep Singh Keepa) सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारतीय बॉक्सर हर महीने किसी न किसी अंतरराष्ट्रीय कार्ड पर उतरें। अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ओशिनिया हर महाद्वीप में उनकी पकड़ मजबूत है। कीपा कहते हैं “मेरा लक्ष्य भारतीय बॉक्सिंग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है। हर भारतीय बॉक्सर को विश्व मंच पर उतरने का हक है, और मैं यह संभव करके रहूंगा।”

Read More: 'हम चाहते थे टीम इंडिया गिड़गिड़ाए...' गुवाहाटी टेस्ट के दौरान साउथ अफ्रीकी कोच ने दिया ऐसा बयान, सुनकर हर भारतीय का खौलेगा खून

'अगर नीतीश रेड्डी ऑलराउंडर हैं तो मैं...' गुवाहाटी टेस्ट में Nitish Reddy का गेम देख पूर्व क्रिकेटर ने खोया आपा, उड़ा डाली धज्जियां

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में हार की कगार पर भारत, माथे पर लगेगा बड़ा कलंक! दांव पर 30 साल पुराना रिकॉर्ड