45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Rohan Bopanna: भारतीय टेनिस के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक और दो बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोहन बोपन्ना ने शनिवार, 1 नवंबर को पेशेवर टेनिस से संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर दी।

iconPublished: 01 Nov 2025, 03:48 PM
iconUpdated: 01 Nov 2025, 11:34 PM

Rohan Bopanna Announces Retirement: भारत के मशहूर टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने शनिवार, 1 नवंबर को पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करके दी। बोपन्ना दो बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुके हैं और उन्हें भारत के सबसे सफल डबल्स खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने 22 साल तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस खेला और देश का नाम रोशन किया।

रोहन बोपन्ना का आखिरी मैच पेरिस मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में एलेक्जेंडर बुब्लिक के साथ खेला गया। इस मैच के साथ उनका लंबा और शानदार करियर दिल छू लेने वाले अंदाज में खत्म हो गया।

Rohan Bopanna का इमोशनल पोस्ट

रोहन बोपन्ना ने अपने विदाई संदेश में लिखा, "एक अलविदा… लेकिन अंत नहीं।" उन्होंने कहा कि टेनिस ने केवल उनके करियर को ही नहीं, बल्कि उनके पूरे जीवन को दिशा दी। बोपन्ना ने कहा, "आप उस चीज़ को कैसे अलविदा कहें जिसने आपके जीवन को अर्थ दिया? आज मैं आधिकारिक रूप से अपना रैकेट टांग रहा हूं, लेकिन मेरा रिश्ता टेनिस से हमेशा बना रहेगा।"

परिवार और देश के नाम संदेश

रोहन बोपन्ना ने आगे लिखा, "मेरी शुरुआत कूर्ग की उन टूटी कोर्टों से हुई। लकड़ी के लट्ठे काटकर सर्विस की ताकत बढ़ाना, कॉफी के बागानों में दौड़ना और बड़े सपनों का पीछा करना—आज पीछे मुड़कर देखता हूं तो सब किसी सपने जैसा लगता है।"

44 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने अपने परिवार का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने पत्नी सुप्रिया और बेटी त्रिधा को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा।

उम्र को हराकर बनाए विश्व रिकॉर्ड

अपने करियर के आखिरी दौर में रोहन बोपन्ना ने कई रिकॉर्ड बनाए, जिससे उन्होंने साबित किया कि उम्र सिर्फ़ एक संख्या है।

  • वह पिछले साल 43 साल की उम्र में एटीपी डबल्स रैंकिंग में दुनिया के सबसे ज्यादा उम्र के पहले नंबर वन खिलाड़ी बने थे।
  • रोहन बोपन्ना ने मैट्यू एब्डेन के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स खिताब जीतकर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी बनाया।
  • 2023 में इंडियन वेल्स मास्टर्स 1000 जीतकर वह मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने थे।
  • रोहन बोपन्ना ने 2017 में गैब्रिएला डब्रोव्स्की के साथ मिक्स्ड डबल्स में पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।
  • 2016 रियो ओलंपिक में सानिया मिर्जा के साथ रोहन बोपन्ना कांस्य पदक के मैच तक पहुंचे, लेकिन पदक जीतने से चूक गए थे।

Read More Here:

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे