Jaismine Lamboria: भारतीय मुक्केबाज जैस्मीन लंबोरिया ने शनिवार (13 सितंबर) को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है।
जैस्मीन लंबोरिया ने ओलंपिक मेडलिस्ट को हराकर रचा इतिहास, भारत को दिलाया बॉक्सिंग में पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड

Jaismine Lamboria Wins World Boxing Championship Gold: भारत की मुक्केबाज जैस्मिन लंबोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया। शनिवार, 13 सितंबर को इंग्लैंड के लिवरपूल में खेले गए फाइनल में जैस्मिन ने पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को हराया। ये जीत इसलिए और खास बन गई क्योंकि जूलिया पेरिस ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट रही हैं।
57 किलो वर्ग के इस फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जैस्मिन लंबोरिया (Jaismine Lamboria) ने न सिर्फ भारत को गोल्ड दिलाया, बल्कि देश की पहली वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है और अब उनसे भविष्य में और भी बड़ी उम्मीदें जुड़ गई हैं।
Jaismine Lamboria पहले भी दिला चुकी हैं मेडल
जैस्मिन लंबोरिया (Jaismine Lamboria) का नाम नई उपलब्धियों से भरा पड़ा है। साल 2022 में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने 60 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता था। वहीं, 2021 की एशियन चैंपियनशिप में महज 19 साल की उम्र में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

हार से जीत तक का सफर
पेरिस ओलंपिक 2024 में जैस्मिन लंबोरिया (Jaismine Lamboria) का सफर निराशाजनक रहा। लेकिन हार से सीख लेकर उन्होंने खुद पर कड़ी मेहनत की। जुलाई 2025 में कजाखिस्तान में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में गोल्ड जीतकर उन्होंने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया था। फाइनल जीत के बाद जस्मिन ने कहा, “ये एहसास शब्दों में बयां करना मुश्किल है। पेरिस में हार के बाद मैंने तकनीक और फिटनेस पर सालभर काम किया और आज उसका नतीजा मेरे हाथ में है।”
View this post on Instagram
जैस्मिन के परिवार का खेलों से गहरा नाता
24 साल की जैस्मिन लंबोरिया का जन्म 30 अगस्त 2001 को हरियाणा के भिवानी में हुआ। भिवानी को ‘भारत की बॉक्सिंग नगरी’ कहा जाता है और जैस्मिन का परिवार भी खेलों से गहराई से जुड़ा रहा है। उनके परदादा हवा सिंह भारतीय बॉक्सिंग के दिग्गज रहे, जबकि दादा माननीय कैप्टन चंदर भान लाम्बोरिया पहलवान थे। उनके चाचा संदीप सिंह और पर्विंदर सिंह नेशनल लेवल के बॉक्सिंग चैंपियन रहे और वही जैस्मिन के पहले कोच भी बने।
Read More Here:
IND vs PAK मैच में ये होगी प्लेइंग 11! अर्शदीप सिंह और हारिस रऊफ को मिलेगा मौका?
IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान... एशिया कप 2025 के लिए किसके पास है मजबूत गेंदबाजी दस्ता?