India vs Korea Hockey Final 2025: भारत ने जीता हॉकी एशिया कप का खिताब, कोरिया को हराकर 2026 वर्ल्ड कप में बनाई जगह

India vs South Korea Hockey Asia Cup Final: भारत ने साउथ कोरिया को हराकर हॉकी एशिया कप 2025 का फाइनल जीत लिया।

iconPublished: 07 Sep 2025, 09:22 PM
iconUpdated: 07 Sep 2025, 11:34 PM

India vs Korea Hockey Asia Cup Final 2025: भारत ने हॉकी एशिया कप 2025 (Hockey Asia Cup 2025) का खिताब जीत लिया। बिहार के राजगीर में खेले गए खिताबी मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर जीत दर्ज कर की और साथ ही बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले 2026 हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

यह भारत के लिए एशिया कप का चौथा खिताब रहा। इससे पहले टीम इंडिया ने 2017 में मलेशिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था। बताते चलें कि भारत ने टूर्नामेंट में बगैर कोई मुकाबला गंवाए जीत अपने नाम की। भारत ने पांच बार की चैंपियन साउथ कोरिया टीम को हराया।

मैच के पहले ही मिनट में भारत की तरफ से हुआ गोल (India vs Korea)

बता दें कि मुकाबले की शुरुआत होते ही पहले मिनट में भारत के लिए सुखजीत सिंह ने गोल दाग दिया। इसके बाद भारत की तरफ से गोल दागने का सिलसिला रुका ही नहीं।

बताते चलें कि फाइनल में भारत के लिए सुखजीत, दिलप्रीत और अमित ने गोल किए। दिलप्रीत को शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया, जिन्होंने 2 गोल किए और एक पेनाल्टी कॉर्नर भी हासिल किया। पेनाल्टी कॉर्नर पर अमित रोहिदास ने गोल किया।

टूर्नामेंट भारत का सफर (ग्रुप स्टेज)

पूल यानी ग्रुप स्टेज में भारत ने तीनों मैचों में जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में भारत ने चीन को 4-3 से हराया। फिर अगले मैच में जापान को 3-2 से शिकस्त दी। इसके बाद लीग स्टेज के तीसरे और आखिरी मैच कजाकिस्तान को 15-0 से हराकर भारत ने सुपर-4 में कदम रखा।

सुपर-4 स्टेज

सुपर-4 में भारत की पहली भिड़ंत साउथ कोरिया से हुई। दोनों के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुआ। फिर सुपर-4 के अगले मैच में भारत ने मलेशिया को 1-4 और चीन को 7-0 से हराकर फाइनल में कदम रखा।

Read more: Virat Kohli: विराट कोहली की वापसी की तारीख तय! जानें कब और किस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे?

एशिया कप 2025 से पहले Virat Kohli की जर्सी नंबर 18 की तस्वीर हुई वायरल, फैंस के दिल की धड़कन हुई तेज

Follow Us Google News