India vs Korea Hockey Final Live Streaming: फाइनल में चौथी बार भारत-कोरिया की भिड़ंत; जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

India vs Korea Hockey Asia Cup Final 2025: हॉकी एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला भारत और साउथ कोरिया के बीच खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

iconPublished: 07 Sep 2025, 05:29 PM
iconUpdated: 07 Sep 2025, 11:34 PM

India vs Korea Hockey Asia Cup Final 2025 Live Streaming: हॉकी एशिया कप का फाइनल आज यानी रविवार (07 सितंबर) को बिहार के राजगीर में भारत और साउथ कोरिया (India vs Korea) के बीच खेला जाएगा। यह भारत और साउथ कोरिया के बीच चौथा खिताबी मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों टीमें तीन बार फाइनल में एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं।

बता दें कि टूर्नामेंट के सुपर-4 स्टेज में भी भारत और कोरिया की भिड़ंत हुई थी। दोनों के बीच खेला गया सुपर-4 का मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। ऐसे में यह फाइनल और दिलचस्प होगा। तो आइए जानते हैं कि भारत में आप इस खिताबी मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे।

India vs Korea के बीच कब होगा फाइनल?

भारत और साउथ कोरिया के बीच हॉकी एशिया कप 2025 का फाइनल 07 सितंबर (रविवार) यानी आज शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा।

कहां होगा फाइनल? (India vs Korea)

भारत और कोरिया के बीच खिताबी मुकाबला बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत में कहां देखें लाइव प्रसारण? (India vs Korea)

हॉकी एशिया कप के खिताबी मुकाबले को भारत में सोनी स्पोर्ट्स 1 पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

India vs Korea Hockey Final 2025

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और साउथ कोरिया के बीच होने वाले फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर होगी।

बगैर कोई मैच हारे फाइनल में भारत

हॉकी एशिया कप में भारत ने बगैर कोई मैच गंवाए फाइनल में जगह पक्की की। पूल स्टेज में हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने तीनों मैच जीते। फिर सुपर-4 में भारत ने तीन में से दो मैच जीते, जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस तरह भारत बगैर कोई मैच गंवाए फाइनल में पहुंचा।

भारत की नजर चौथे खिताब पर

भारत ने अब तक कुल 3 बार हॉकी एशिया कप का खिताब जीता है। टीम इंडिया ने सबसे पहले 2003 में पाकिस्तान को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

इसके भारत ने दूसरा खिताब 2007 में साउथ कोरिया को 7-2 से हराकर जीता था।

फिर भारत ने तीसरा खिताब 2017 में मलेशिया को 2-1 से हराकर अपने नाम किया था।

Read more: तो क्या Karun Nair का करियर खत्म? वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में इस धाकड़ बल्लेबाज की हो सकती है वापसी

भिखारी पाकिस्तान की फिर दिखी औकात, बिरयानी लेकर दौड़े शाहीन अफरीदी? SPORTS YAARI पर देखें Exclusive वीडियो

Follow Us Google News