IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत में खेलने से किया इनकार, इस टूर्नामेंट से अपना नाम लिया वापिस

IND vs PAK: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर टकराव देखने को मिला था। वही भारत में होने वाले टूर्नामेंट से पाकिस्तान ने अपना नाम वापिस ले लिया है।

iconPublished: 24 Oct 2025, 01:01 AM
iconUpdated: 24 Oct 2025, 01:08 AM

IND vs PAK, Pakistan pulled out of tournament: फाइनल टूर्नामेंट से सिर्फ एक महीने से थोड़ा अधिक समय पहले ही पाकिस्तान ने FIH मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी से अपना नाम वापस ले लिया है। यह टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच चेन्नई और मदुरै में आयोजित होना था। पाकिस्तान ने राजनीतिक तनाव को इसका कारण बताया है।

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट (Telecom Asia Sport) की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने सरकार से परामर्श लेने के बाद FIH को औपचारिक रूप से अपनी वापसी की सूचना भेज दी है। FIH इसके बाद हॉकी इंडिया को सूचित करेगा। यह भारत में पाकिस्तान द्वारा बाहर होने वाली दूसरी बड़ी घटना है, इससे पहले उन्होंने मेन्स एशिया कप, राजगीर, बिहार से भी नाम वापिस लिया था।

IND vs PAK: पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने किया पुष्टि

PHF के सचिव राणा मुजाहिद ने इस फैसले की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “हां, वर्तमान परिस्थितियों में स्थिति अनुकूल नहीं लग रही है। हाल ही में हुए एशिया कप क्रिकेट इवेंट ने यह दिखा दिया कि भारत में पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) काफी भावनाएँ हैं। उनके खिलाड़ी हमारे खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिला रहे थे और फिर उन्होंने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जो शर्मनाक था।”

Pakistan likely to boycott Junior Hockey World Cup in India - India Today

IND vs PAK: भारत के साथ ग्रुप B में थी पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान को ग्रुप B में भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया था। अब FIH यह तय करेगा कि क्या उनकी जगह किसी अन्य टीम को बुलाया जाएगा। PHF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह फैसला पाकिस्तान सरकार से परामर्श के बाद लिया गया।

“हमने सरकार और पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड से सलाह ली, जिन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक तनाव के चलते टीम को जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजना सुरक्षित नहीं होगा। यह सुरक्षा के लिहाज से बड़ा जोखिम बन सकता है।” रिपोर्ट के अनुसार, PHF ने FIH को इस फैसले की जानकारी दे दी है, जो आगे जाकर हॉकी इंडिया को सूचित करेगा।

Read More Here:

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल