गजब हो गया! भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैच के बाद मिलाया हाथ, वायरल तस्वीर ने मचाया हड़कंप

एशिया कप में जहां भारत-पाक खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ था, वहीं मलेशिया में दोनों ही देशो के खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक देखने को मिला है।

iconPublished: 14 Oct 2025, 10:26 PM
iconUpdated: 14 Oct 2025, 10:36 PM

IND vs PAK Handshake Row: एशिया कप 2025 में जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए थे, तो मैदान पर सिर्फ गेंद और बल्ले की नहीं, बल्कि भावनाओं की भी जंग देखने को मिली थी। तीनों मुकाबलों में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था। यही नहीं, मैच खत्म होने के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ था। इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं और खेल भावना पर सवाल खड़े कर दिए थे।

लेकिन अब हॉकी के मैदान से आई एक तस्वीर ने पूरे माहौल को बदल दिया है। मलेशिया में खेले जा रहे सुल्तान जोहोर कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैच शुरू होने से पहले न सिर्फ एक-दूसरे से हाई-फाइव किया, बल्कि खेल भावना का शानदार उदाहरण भी पेश किया। यह नजारा देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

IND vs PAK: मलेशिया में दिखी खेल भावना

मलेशिया में चल रहे सुल्तान जोहोर कप (अंडर-21 हॉकी टूर्नामेंट) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला (IND vs PAK) खेला गया। राष्ट्रगान के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ हाई-फाइव किया और खेल की शुरुआत की। यह पल बेहद खास था, क्योंकि हाल के क्रिकेट विवादों के बीच खिलाड़ियों का यह कदम खेल भावना का नया संदेश दे गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे को सम्मान दे रहे हैं और दर्शक भी इस पल का उत्साह से स्वागत कर रहे हैं।

Group of male athletes in white jerseys with green accents and green jerseys with white accents stand in two lines on a green turf field shaking hands across a dividing line. Several officials in yellow shirts oversee the event. Banners reading ICSP and sponsor logos are visible on the field edges. An archway stands at the far end of the field with additional banners.

IND vs PAK: बराबरी पर खत्म हुआ रोमांचक मुकाबला

खेल के लिहाज से यह मुकाबला (IND vs PAK) भी उतना ही रोमांचक रहा जितना यह पल। पाकिस्तान ने 5वें मिनट में ही बढ़त बना ली और 39वें मिनट में दूसरा गोल दागा। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की और 53वें मिनट तक तीन गोल कर बढ़त हासिल कर ली। लेकिन 55वें मिनट में पाकिस्तान ने वापसी करते हुए स्कोर 3-3 कर दिया। मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ, लेकिन दोनों टीमों के प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

Image

IND vs PAK: खिलाड़ियों को पहले दी गई थी हिदायत

खास बात यह रही कि पाकिस्तान हॉकी टीम को पहले से मानसिक रूप से तैयार रहने के निर्देश दिए गए थे कि अगर भारतीय खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाते हैं, तो किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी है। टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों से कहा था कि खेल के दौरान भावनाओं पर नियंत्रण रखें और पूरी प्रोफेशनलिज़्म के साथ खेलें। लेकिन इस बार जो तस्वीरें सामने आईं, उन्होंने सबको हैरान कर दिया क्योंकि जहां क्रिकेट में दूरी नजर आई थी, वहीं हॉकी में दोस्ती और सम्मान की झलक देखने को मिली।

Read more: वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने की साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी, एक बार नहीं 10 बार कर डाला ये कारनामा

'Harshit Rana टीम में क्यों...' जब गौतम गंभीर ने किया हर्षित राणा का बचाव, इस पूर्व क्रिकेटर ने कर डाला जोरदार पलटवार

Yashasvi Jaiswal: दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल से हुई बड़ी गड़बड़, मुश्किल में फंसे कुलदीप यादव; जानें वायरल PHOTO का सच