IND vs PAK: फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, 14 अक्टूबर को भिड़ंत; 'नो हैंडशेक' पॉलिसी से घबराया दुश्मन मुल्क

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच कल यानी 14 अक्टूबर, मंगलवार को एक और भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस मैच के लिए पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने अपने खिलाड़ियों को नसीहत दे दी है।

iconPublished: 13 Oct 2025, 11:18 PM
iconUpdated: 13 Oct 2025, 11:23 PM

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) कल यानी मंगलवार (14 अक्टूबर) को एक और भिड़ंत देखने को मिलेगी। इससे पहले 2025 एशिया कप में दोनों के बीच 3 मैच खेले गए थे। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीनों मुकाबले अपने नाम करके टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

अब दोनों के बीच एक और मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला हॉकी टीमों के बीच होगा और उस मैच में भी भारत की तरफ से 'नो हैंडशेक' पॉलिसी को अपनाया जाएगा। इस पॉलिसी से पाकिस्तान घबराया हुआ दिख रहा है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ की तरफ से अपनी टीम के खिलाड़ियों को भारत के सामने आने से मना किया है।

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत ने अपनाया सख्त रुख (IND vs PAK)

एशिया कप पहला ऐसा मौका था कि जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला गया था। टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाया था। पाकिस्तान की तरफ से ICC और ACC में भी इसकी शिकायत की थी।

Ind Vs Pak No Handshake

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किया गया तैयार (IND vs PAK)

पाकिस्तान के हॉकी महासंघ के एक अधिकारी ने बताया कि खिलाड़ियों को इसके लिए पहले ही तैयार कर दिया गया है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी हाथ ना मिलाएं तो उसे नजरअंदाज कर दें। इसके अलावा मैच के दौरान किसी भी तरह के इशारे करने से भी मना किया गया है।

IND vs PAK

सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2025 में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

मलेशिया में हॉकी के सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 11 अक्टूबर से हुई थी। भारतीय टीम ने अब तक हॉकी टूर्नामेंट में 2 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की है। दोनों मैचों में जीत के साथ टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं पाकिस्तान चेबल में चौथे नंबर पर है।

Read more: एशेज की शुरुआत से पहले ही डेविड वॉर्नर ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, इंग्लैंड के छूटे पसीने

वर्ल्ड कप में 'बुर्का' पहनकर उतरी बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर्स? तस्वीर वायरल; जानें असल हकीकत

IPL 2026: ऑक्शन से पहले होगी गेंदबाजों की छटाई, मयंक यादव, मिचेल स्टार्क और आकाशदीप का रिलीज होना तय?