IND vs MAS: सुपर 4 में भारत की धमाकेदार जीत, मलेशिया को 3-1 से किया परास्त, अंक तालिका के पहुंची शीर्ष पर

IND vs MAS: सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पिछड़ने के बाद मलेशिया को 3-1 से हराकर अपना दबदबा जारी रखा और अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गए।

iconPublished: 04 Sep 2025, 09:26 PM
iconUpdated: 04 Sep 2025, 11:34 PM

IND vs MAS, Hokcey Asia Cup: भारतीय हॉकी टीम अभी राजगीर में आयोजित एशिया कप में हिस्सा ले रही है, जहाँ टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। ग्रुप स्टेज में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबले जीत लिए थे और अपनी दवेदारे पेश की थी।

सुपर 4 में भी भारतीय टीम का दबदबा जारी है। साउथ कोरिया के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम ने ड्रॉ खेला था, लेकिन इसके बाद फॉर्म में चल रही मलेशिया को पछाड़ते हुए भारत ने एक बड़ी जीत अपने नाम की है। भारत ने 3-1 से जीत अपने नाम की थी।

IND vs MAS: भारत ने मलेशिया को 3-1 से हराया

भारतीय हॉकी टीम ने सुपर 4 के अपने दूसरे मुकाबले में मलेशिया के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए 3-1 से जीत दर्ज की। मलेशिया ने मैच की शुरुआत में ही बढ़त बनाई थी, लेकिन भारत ने मात्र 7 मिनट के भीतर तीन गोल दागकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

IND vs MAS: मलेशिया ने दागा पहला गोल, भारत ने की जबरदस्त वापसी

मलेशिया ने दूसरे मिनट में शफीक हसन के गोल से बढ़त बनाई। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की। मनप्रीत सिंह ने 17वें मिनट में गोल किया, सुखजीत सिंह ने 19वें मिनट में गोल दागा, और शिलानानंद लाखरा ने 24वें मिनट में टीम का तीसरा गोल कर भारत की बढ़त पक्की कर दी।

Image

IND vs MAS: तीसरे और चौथे क्वार्टर में नहीं हुआ गोल

दूसरे क्वार्टर के बाद दोनों टीमों ने जीत के लिए कई प्रयास किए, लेकिन मलेशिया गोल करने में असफल रही। भारतीय टीम भी तीसरे और चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकी और मुकाबला 3-1 की स्कोरलाइन पर समाप्त हुआ।

Image

IND vs MAS: फाइनल की दौड़ हुई रोमांचक

भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और 2 मुकाबलों के बाद 4 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। मलेशिया 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि गत विजेता दक्षिण कोरिया 1 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। चीन 3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

Read More Here:

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

ILT20 सीजन 4 का हुआ ऐलान, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच; देखें पूरा शेड्यूल

Follow Us Google News