IND vs KOR: भारतीय हॉकी टीम के लिए आसान नहीं एशिया कप का सफर, सुपर-4 का पहला मैच ड्रॉ; कोरिया ने दी टक्कर

IND vs KOR: एशिया कप हॉकी 2025 के सुपर 4 में भारत और डिफेंडिंग चैंपियन साउथ कोरिया का मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ।

iconPublished: 03 Sep 2025, 11:48 PM
iconUpdated: 04 Sep 2025, 12:01 AM

IND vs KOR, Hockey Asia Cup: एशिया कप हॉकी 2025 में सुपर 4 के मुकाबले धमाकेदार अंदाज में शुरू हो चुके हैं। भारतीय टीम, जिसने पूल स्टेज में लगातार तीन मैच जीतकर शानदार एंट्री की थी, अपने पहले ही सुपर 4 मैच में डिफेंडिंग चैंपियन साउथ कोरिया से भिड़ी। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और आखिरी मिनट तक दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया।

पहले भारत ने बढ़त बनाई, फिर कोरिया ने पलटवार करते हुए मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। हालांकि अंतिम क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार वापसी की और स्कोर को बराबरी पर ला दिया। नतीजा रहा कि मुकाबला 2-2 पर समाप्त हुआ, लेकिन इसने भारतीय फैंस को सीट से बांधे रखा।

IND vs KOR: भारत ने जल्द ही दाग दिया पहला गोल, फिर कोरिया ने कर दिए दो गोल

कोरिया के खिलाफ खेले गए इस सुपर 4 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। हार्दिक सिंह ने शुरुआती मिनटों में ही गोल दागकर टीम इंडिया को बढ़त दिला दी। लेकिन इसके बाद मैच का पासा पलटा और कोरियाई टीम ने बैक-टू-बैक दो गोल दाग दिए। पहले पेनाल्टी स्ट्रोक और फिर पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर कोरिया ने स्कोर 2-1 कर दिया। उस वक्त लग रहा था कि भारत की पकड़ मैच से छूट सकती है।

Image

IND vs KOR: मनदीप ने दिलाई भारत को बराबरी

मैच के आखिरी क्वार्टर में भारत ने जोरदार वापसी की। इस बार मनदीप सिंह ने गोल दागते हुए स्कोर 2-2 कर दिया। इसके बाद कुछ देर तक भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार अटैक किया, जिससे लगा कि टीम इंडिया जीत दर्ज कर सकती है। लेकिन कोरिया ने भी रक्षात्मक खेल दिखाया और कोई गोल नहीं होने दिया। आखिरकार मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

IND vs KOR: पूल स्टेज में भारत का दबदबा

इससे पहले भारतीय टीम ने पूल ए में एकतरफा प्रदर्शन किया था। पहले मैच में चीन को 4-3 से हराया, फिर जापान को 3-2 से मात दी और उसके बाद कजाखस्तान को 15-0 से रौंद दिया। टीम इंडिया ने पूल स्टेज में लगातार तीन जीत दर्ज कर सुपर 4 में जगह बनाई थी।

Image

IND vs KOR: मलेशिया से अगला मुकाबला

सुपर 4 में अब सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी और जो टॉप दो टीमें होंगी, वे फाइनल खेलेंगी। भारत का अगला मुकाबला 4 सितंबर को मलेशिया से होगा। इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है ताकि टीम फाइनल की राह आसान कर सके। फिलहाल भारतीय टीम अजेय है और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

Read more: एमएस धोनी के लिए हुक्का लगाने वाला खिलाड़ी कौन? इस प्लेयर सामने आया नाम

'पुराना वीडियो अब तोड़-मरोड़कर...', हुक्का कांड पर इरफान पठान ने तोड़ी चुप्पी, सामने आया पहला रिएक्शन

Follow Us Google News