IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने फिर तोड़ा भारत का दिल, अंतिम लम्हों में जीता मुकाबला

IND vs AUS: सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2025 के रोमांचक फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया।

iconPublished: 18 Oct 2025, 09:22 PM
iconUpdated: 18 Oct 2025, 09:40 PM

मलेशिया के जोहोर बाहारू में खेले गए सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2025 के रोमांचक फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ कूकाबुराज ने चौथे प्रयास में आखिरकार टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती, क्योंकि इससे पहले वे लगातार तीन बार फाइनल में हार चुके थे। भारत ने पूरे मुकाबले में जबरदस्त जज्बा दिखाया, लेकिन आखिरी दो मिनट में मिला गोल उनके सपनों पर भारी पड़ गया।

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार सुल्तान जोहोर कप अपने नाम किया, जबकि भारत को एक बार फिर उपविजेता बनकर लौटना पड़ा। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल से लेकर फाइनल तक शानदार हॉकी खेली, मगर आखिरी क्वार्टर में किस्मत ने साथ नहीं दिया।

IND vs AUS: पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त

फाइनल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के दबदबे के साथ हुई। दोनों टीमें शुरुआती मिनटों में एक-दूसरे की चालें भांपती रहीं, लेकिन पहले क्वार्टर के आखिरी दो मिनटों में इयान ग्रोबेलार ने ऑस्ट्रेलिया के लिए गोल दागा। यह गोल टीम को मिला पहला पेनल्टी कॉर्नर था, जिसे ग्रोबेलार ने शानदार तरीके से कन्वर्ट किया। इस बढ़त के बाद भारत थोड़ी दबाव में आ गया और पहले क्वार्टर का अंत 0-1 से हुआ।

IND vs AUS: अनमोल एक्का ने दिलाई भारत को बराबरी

दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने अपने खेल का स्तर ऊंचा किया। लगातार हमले करते हुए टीम ने विपक्षी डिफेंस पर दबाव बनाया और पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया। टूर्नामेंट में अब तक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में संघर्ष करने वाली टीम इंडिया ने आखिरकार सफलता हासिल की। अनमोल एक्का ने 48वें प्रयास में शानदार गोल कर भारत को बराबरी पर ला दिया। इस गोल के बाद भारतीय खेमे में नई ऊर्जा भर गई।

IND vs AUS: तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारत का दबदबा लेकिन गोल नहीं

मुकाबले के दूसरे हाफ में भारत ने लगातार ऑस्ट्रेलियाई गोलपोस्ट पर हमले किए। मिडफील्ड से लेकर फॉरवर्ड तक सभी खिलाड़ियों ने बढ़िया तालमेल दिखाया। भारत को कई मौके मिले, लेकिन या तो शॉट गोलपोस्ट से बाहर गए या फिर ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर ने शानदार बचाव किया। इस बीच भारत के डिफेंस ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई मौके रोके, मगर स्कोर नहीं बदल सका।

IND vs AUS: अंतिम लम्हों में टूटा भारत का सपना

जब सबको लगने लगा था कि मैच अतिरिक्त समय में जाएगा, तभी ऑस्ट्रेलिया को चौथे क्वार्टर के अंतिम दो मिनटों में पेनल्टी मिली। एक बार फिर ग्रोबेलार ने सटीक हिट लगाते हुए गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचाया और टीम को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिलाई। इसके बाद भारत ने बराबरी की पूरी कोशिश की, लेकिन समय ने साथ नहीं दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अपनी अधूरी कहानी को पूरा करते हुए खिताब जीत लिया, जबकि भारत को एक बार फिर उपविजेता बनना पड़ा।

Read more: Shubman Gill: शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ 'तकरार' पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले भारत के नए ODI कप्तान

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने रणजी में बरपाया कहर, 7 विकेट लेकर सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को सताया टी20 कप्तानी छिनने का डर, शुभमन गिल कभी कर सकते हैं तख्तापलट