Hockey Asia Cup 2025: भारत ने चीन को 7-0 से हराकर फाइनल में बनाई जगह, जानें खिताब के लिए किससे होगी भिड़ंत

India In FInal Of Hockey Asia Cup 2025: भारत ने चीन को 7-0 से हराकर हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली।

iconPublished: 06 Sep 2025, 09:29 PM
iconUpdated: 06 Sep 2025, 11:34 PM

India In FInal Of Hockey Asia Cup 2025: बिहार के राजगीर में खेले जा रहे हॉकी एशिया कप 2025 में मेजबान भारत ने फाइनल में जगह पक्की कर ली। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शनिवार (06 सितंबर) को चीन को 7-0 से हराकर खिताबी मुकाबला का टिकट कटवाया। अब रविवार (07 सितंबर) को फाइनल में भारत की भिड़ंत कोरिया से होगी।

भारत ने 9वीं हॉकी एशिया कप के फाइनल में जगह पक्की की। बता दें कि खिताबी मुकाबले में भारत की होने वाली विरोधी टीम कोरिया पांच बार चैंपियन रह चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया को कोरिया के खिलाफ संभलकर खेलना होगा।

बगैर कोई मैच हारे फाइनल में भारत (Hockey Asia Cup 2025)

बताते चलें कि टीम इंडिया ने बगैर कोई मैच गंवाए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की की। पूल स्टेज में खेले गए तीनों मैचों में भारत ने जीत दर्ज करके सुपर-4 की तरफ कदम बढ़ाया।

फिर सुपर-4 में टीम इंडिया ने 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि बाकी 1 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारत ने पूल और सुपर-4 दोनों स्टेज में पॉइंट्स टेबल अव्वल नंबर का स्थान हासिल किया।

भारत बनाम चीन मैच का हाल

सुपर-4 में चीन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत का दबदबा देखने को मिला। मेजबान भारत ने हाफ टाइम तक 3-0 की बढ़त बना ली थी। फिर बाकी आधे मैच में भारत की तरफ से 4 गोल किए गए। इस तरह भारत ने कुल 7 गोल दागे। वहीं विरोधी चीन एक भी गोल नहीं कर सका।

भारत के लिए अभिषेक ने सबसे ज्यादा 2 गोल किए। बाकी शिलानंद लाकड़ा, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल, दिलप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने 1-1 गोल किया। इस तरह भारत ने 7-0 से प्रभावशाली जीत अपने नाम की।

कोरिया ने मलेशिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह

गौरतलब है कि कोरिया ने शनिवार को मलेशिया के खिलाफ 4-3 से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह पक्की की।

बताते चलें कि सुपर-4 स्टेज में भारत और कोरिया के बीच भिड़ंत हुई थी। दोनों के बीच मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में कौन सी टीम बाजी मारती है।

Read more: Sanju Samson: एशिया कप की प्लेइंग 11 से संजू सैमसन का पत्ता कटना तय, VIDEO देख आपको भी हो जाएगा यकीन

Asia Cup 2025: गंभीर, सूर्या और हार्दिक के बीच ये कौन सी खिचड़ी पक रही? वायरल हो रही इस तस्वीर से फैंस के बीच मची खलबली

Follow Us Google News