Gukesh Dommaraju: शतरंज की दुनिया में कब कौन सा मोड़ आ जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। दोहा में जारी एफआईडीई वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप 2025 में ऐसा ही एक चौंकाने वाला नतीजा सामने आया है।
12 साल के चेस जीनियस से हारे वर्ल्ड चैंपियन गुकेश, इस उलटफेर का हुए शिकार; VIDEO वायरल
Sergey Sklokin Defeat Gukesh Dommaraju: शतरंज की दुनिया के नए बादशाह और भारत के स्टार खिलाड़ी गुकेश डी के साथ बिसात पर एक ऐसा 'खेला' हो गया, जिसकी कल्पना शायद उन्होंने खुद भी नहीं की होगी।
दोहा में आयोजित 'एफआईडीई वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप 2025' के तीसरे राउंड में गुकेश को महज 12 साल के रूसी वंडर किड सर्गेई स्क्लोकिन ने हराकर सनसनी फैला दी है। इस अप्रत्याशित हार के बाद गुकेश डी (Gukesh Dommaraju) का सिर हिलाते हुए निराशा वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
सिर्फ 8 सेकंड में पलटा गेम
ये मुकाबला आखिरी पलों तक बेहद रोमांचक रहा। खेल अपने निर्णायक मोड़ पर तब पहुंचा, जब 70वें मूव पर गुकेश डी के पास घड़ी में सिर्फ 8 सेकंड बचे थे। इसी बीच सर्गेई ने उन्हें ‘रूक एक्सचेंज’ यानी हाथी बदलने का प्रस्ताव दिया। अगर गुकेश इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेते, तो मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हो सकता था।
12-year-old FM Sergey Skolkin takes down World Champion D Gukesh in World Blitz Championship
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) December 29, 2025
.
.
Edit: Tushar Damor
Video: @adityasurroy21#chess #chessbaseindia pic.twitter.com/I7Bdj3mj9d
हालांकि, जीत की तलाश में गुकेश डी (Gukesh Dommaraju) ने जोखिम उठाया और एक्सचेंज से इनकार कर दिया। समय के भारी दबाव में उनसे एक बड़ी चूक हो गई, जिसे शतरंज की भाषा में ब्लंडर कहा जाता है। इसके बाद अगले कुछ ही चालों में गुकेश ने अपना बिशप और एक अहम प्यादा गंवा दिया। स्थिति पूरी तरह सर्गेई के पक्ष में चली गई और अंततः गुकेश को हार मानते हुए इस्तीफा देना पड़ा।
अनुभव और रेटिंग के बीच की खाई
ये हार इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि दोनों खिलाड़ियों के कद में जमीन-आसमान का फर्क है। गुकेश डी (Gukesh Dommaraju) की ब्लिट्ज रेटिंग 2628 है, जो सर्गेई (2400) से 228 अंक ज्यादा है। इसके अलावा गुकेश एक प्रतिष्ठित ग्रैंडमास्टर हैं, जबकि सर्गेई अभी 'फिडे मास्टर' के स्तर पर ही हैं।
Gukesh Dommaraju को प्रयोग करने का इरादा पड़ा भारी
दिलचस्प बात ये है कि गुकेश डी ने टूर्नामेंट से पहले खुद कहा था कि वे यहां केवल आनंद लेने और प्रयोग करने आए हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "क्लासिकल चेस मेरा मजबूत पक्ष है, यहां मैं बिना किसी बड़ी उम्मीद के सिर्फ शतरंज का मजा लेने आया हूं।" लेकिन जब 12 साल के बच्चे ने उन्हें मात दी, तो वे अपनी निराशा नहीं छिपा सके और कैमरे में दुखी होकर सिर हिलाते कैद हुए।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन