रोहन बोपन्ना के रिटायरमेंट पर आया रिएक्शन, सिर्फ सानिया मिर्जा ही नहीं... बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर बैडमिंटन स्टार तक ने राखी अपनी बात

Rohan Bopanna: 1 नंबर को रोहन बोपन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह दिया है।

iconPublished: 01 Nov 2025, 05:10 PM
iconUpdated: 01 Nov 2025, 11:34 PM

Reactions on Rohan Bopanna Retirement: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रिटायरमेंट का ऐलान किया। बोपन्ना के इस फैसले के बाद खेल जगत से लेकर फिल्मी दुनिया तक हर जगह से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं।

टेनिस खिलाड़ियों के अलावा, बॉलीवुड और बैडमिंटन सितारों ने भी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) के शानदार करियर की सराहना की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इनमें सानिया मिर्जा, बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु जैसी हस्तियां शामिल हैं।

रोहन बोपन्ना का इमोशनल पोस्ट

रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने एक भावुक बयान के साथ अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, "यह अलविदा है... लेकिन टेनिस के साथ मेरी कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।" उन्होंने अपने परिवार, पत्नी सुप्रिया और बेटी त्रिधा के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। बोपन्ना ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना "उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान" था।

बोपन्ना के रेटिमेंट पर आया रिएक्शन

इंस्टाग्राम पर रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने जब अपनी रिटायरमेंट की पोस्ट डाली, तो उस पर कई बड़े सितारों ने रिएक्ट किया।

कमेंट में अनिल कपूर ने लिखा, "चैंपियन! तुम्हें दोस्त के रूप में जानकर बहुत अच्छा लगा। म्यूनिख में साथ में खाना खाने की याद आज भी ताजा है। तुम पर गर्व है। कोर्ट पर और कोर्ट के बाहर भी, आने वाली पीढ़ियां तुमसे प्रेरणा लेंगी।"

From Sania Mirza to Anil kapoor and PV Sindhu Reactions on Rohan Bopanna retirement

सानिया मिर्जा ने लिखा, "चैंपियन! तुमने जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है,। और अब तुम्हारी जिंदगी का एक नया और बहुत अच्छा चैप्टर शुरू हो रहा है। स्वागत है इस नए सफर में, पार्टनर!"

From Sania Mirza to Anil kapoor and PV Sindhu Reactions on Rohan Bopanna retirement

पीवी सिंधु ने लिखा, "रोहन, तुम्हें रिटायरमेंट की ढेर सारी शुभकामनाएं! तुमने हमेशा बहुत सादगी, शालीनता और प्यारे अंदाज में खेला। अब तुम्हारी दूसरी पारी भी उतनी ही खुशियों और सफलता से भरी हो, यही दुआ है। ढेर सारा प्यार, सिंधु और दत्ता की तरफ से।"

From Sania Mirza to Anil kapoor and PV Sindhu Reactions on Rohan Bopanna retirement

Rohan Bopanna की उपलब्धियां

अपने करियर के आखिरी समय में भी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिनसे उन्होंने दिखा दिया कि असली खेल दिल और हिम्मत से होता है, उम्र से नहीं।

  • दुनिया के नंबर-1: 43 साल की उम्र में वह एटीपी डबल्स रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बने। यह उपलब्धि पाने वाले वह सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत: रोहन बोपन्ना ने अपने पार्टनर मैट्यू एब्डेन के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स खिताब जीता। इसी के साथ वह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे बुज़ुर्ग पुरुष खिलाड़ी बन गए।
  • मास्टर्स 1000 खिताब: 2023 में उन्होंने इंडियन वेल्स मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट भी जीता था। इसे जीतकर वह मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने।
  • पहला ग्रैंड स्लैम: इससे पहले, साल 2017 में उन्होंने गैब्रिएला डब्रोव्स्की के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स का ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। यह उनका पहला बड़ा खिताब था।
  • ओलंपिक प्रदर्शन: 2016 के रियो ओलंपिक में सानिया मिर्जा के साथ खेलते हुए वह कांस्य पदक मुकाबले तक पहुंचे थे। हालांकि, वह पदक जीतने से थोड़े अंतर से चूक गए।

Read More Here:

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL