US Open 2025 के फाइनल मुकाबला कार्लोस अल्कारेज और यानिक सिनर के बीच खेला जाएगा। दोनों इस साल तीसरी बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में आमने-सामने होंगे।
10 साल बाद यूएस ओपन देखने पहुंचेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फाइनल में होगी कार्लोस अल्काराज और यानिक सिनर की भिड़ंत

US Open 2025 Final: न्यूयॉर्क के फ्लशिंग मीडोज में यूएस ओपन 2025 का पुरुष सिंगल्स फाइनल अब इतिहास रचने वाला है। दुनिया के नंबर-1 यानिक सिनर और नंबर-2 कार्लोस अल्कारेज खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने होंगे। खास बात ये है कि इस साल दोनों खिलाड़ियों के बीच ये तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस मुकाबले के गवाह बन सकते हैं, जो 10 साल बाद पहली बार यूएस ओपन का फाइनल देखने स्टेडियम पहुंचेंगे। इस फाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
US Open 2025: 10 साल बाद मुकाबला देखने पहुंचेंगे डोनाल्ड ट्रम्प
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 7 सितंबर को आर्थर ऐश स्टेडियम में फाइनल मुकाबला देखने पहुंच सकते हैं। वो आखिरी बार 2015 में अपनी पत्नी मेलानिया के साथ यूएस ओपन फाइनल देखने आए थे। न्यूयॉर्क के क्वीन बरो में जन्मे ट्रंप के लिए ये टूर्नामेंट खास मायने रखता है और अब 79 साल की उम्र में एक बार फिर वो टेनिस के सबसे बड़े मुकाबले का हिस्सा बन सकते हैं।
US Open 2025: अल्कारेज ने जोकोविच को किया बाहर
सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्कारेज ने सर्बिया के दिग्गज और 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (4), 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। ये मैच 2 घंटे 23 मिनट चला और अल्कारेज ने एक भी सेट गंवाए बिना जीत दर्ज की। वो अब अपने करियर के छठे मेजर खिताब और फ्लशिंग मीडोज में दूसरी ट्रॉफी के लिए उतरेंगे।
US Open 2025: सिनर का लगातार चौथा ग्रैंड स्लैम फाइनल
दूसरी ओर, इटली के यानिक सिनर ने फिलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। ये उनका लगातार चौथा और करियर का पांचवां ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा। सिनर इस जीत के साथ अपने करियर की 300वीं जीत तक पहुंचे और ऐसा करने वाले 21वीं सदी में जन्मे पहले खिलाड़ी बन गए।
READ MORE HERE: FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच