अखाड़े के मैदान में उतरा डोनाल्ड ट्रंप का बेटा, पहलवान ने घुमा कर रिंग से फेंका बाहर; VIDEO वायरल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप जापान दौरे के दौरान सूमो अखाड़े में उतरे। लेकिन 34 साल के योकोज़ुना पहलवान ने उन्हें कुछ ही सेकंड में उठाकर रिंग से बाहर फेंक दिया।

iconPublished: 04 Sep 2025, 12:29 AM
iconUpdated: 04 Sep 2025, 12:30 AM

Donald Trump son doing Sumo Wrestling: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। दरअसल, जापान दौरे पर गए एरिक सूमो कुश्ती के अखाड़े में उतरे और यहां उनका सामना एक तगड़े पहलवान से हुआ। लेकिन मुकाबले में एरिक का हाल देखने लायक था। पहलवान ने उन्हें महज कुछ सेकंड में रिंग से उठाकर बाहर फेंक दिया। इस पूरे वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एरिक ट्रंप (Eric Trump) जापान बिजनेस ट्रिप पर गए थे, जहां उनकी मुलाकात एक जापानी बिटकॉइन कंपनी मेटाप्लैनेट के शेयरहोल्डर से तय थी। बिजनेस शेड्यूल से फुर्सत निकालकर एरिक ने जापान की पारंपरिक सूमो कुश्ती का अनुभव करने का फैसला किया। वे टोक्यो के एक लोकल सूमो रेसलिंग कैंपस पहुंचे और वहां 34 साल के योकोज़ुना सूमो पहलवान से दो-दो हाथ किया।

VS 9Instagram 0 03 1

Eric Trump ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

एरिक ट्रंप (Eric Trump) ने खुद इस मजेदार अनुभव का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, "ऐसा हर दिन नहीं होता जब महान योकोज़ुना आपको रिंग में बुलाते हैं! ये आदमी अविश्वसनीय हैं। यह वास्तव में एक बड़ा सम्मान है! मैं रियल एस्टेट से ही चिपका रहूंगा।" सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और फैंस जमकर मजे ले रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Eric Trump (@erictrump)

योकोज़ुना ने बनाया मजाक

एरिक (Eric Trump) ने मुकाबले के दौरान हल्के नीले रंग की पोलो टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स पहनी हुई थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही एरिक पहलवान से भिड़ते हैं, योकोज़ुना उन्हें एक झटके में पकड़कर हवा में उठाते हैं और रिंग से बाहर फेंक देते हैं। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे।

Read More Here:

IND vs KOR: भारतीय हॉकी टीम के लिए आसान नहीं एशिया कप का सफर, सुपर-4 का पहला मैच ड्रॉ; कोरिया ने दी टक्कर

'पुराना वीडियो अब तोड़-मरोड़कर...', हुक्का कांड पर इरफान पठान ने तोड़ी चुप्पी, सामने आया पहला रिएक्शन

Follow Us Google News