5 घंटे 27 मिनट तक चला मैच... ऑस्ट्रेलिया ओपन फाइनल में कार्लोस अल्कराज ने रचा इतिहास, एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया

Australian Open 2026: स्पेन के वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-4, 7-6), 6-7, 6-7, 7-5 से हराया। इसी के साथ अल्कराज ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 30 Jan 2026, 10:33 PM
iconUpdated: 30 Jan 2026, 11:34 PM

Australian Open 2026: वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कराज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में इतिहास रच दिया। अल्कराज ने सेमीफाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में जगह बनाई। ये मैच काफी रोमांचक और लंबा रहा, जो पांच घंटे 27 मिनट तक चला।

स्पेन के वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-4, 7-6), 6-7, 6-7, 7-5 से हराया। इसी के साथ अल्कराज ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई।

कार्लोस अल्कराज की दमदार शुरुआत

मैच की शुरुआत में कार्लोस अल्कराज ने पहले दो सेट आसानी से जीते लेकिन तीसरे सेट में 4-4 के स्कोर पर अल्कराज को क्रैंप आने लगे। वह सर्विस नहीं कर पा रहे थे और मुश्किल से चल पा रहे थे। जिसके चलते मेडिकल टाइमआउट लिया गया, जिससे ज्वेरेव काफी नाराज दिखे। उन्होंने टूर्नामेंट अधिकारी से अपनी नाराजगी जताई। हालांकि, कुछ देर बाद मुकाबला आगे बढ़ा और एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने वापसी की।

Australian Open 2026
Australian Open 2026

Australian Open: अल्कराज ने की शानदार वापसी

एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने मौका भुनाया और तीसरा-चौथा सेट टाई-ब्रेक में जीतकर मैच को पांचवें सेट तक ले गए। पांचवें सेट में ज्वेरेव ने शुरुआत में ब्रेक लिया और 5-4 पर मैच सर्व करने पहुंचे लेकिन अल्कराज ने कमाल का कमबैक किया। उन्होंने ब्रेक वापस लिया, स्कोर 5-5 किया और फिर 6-5 पर ज्वेरेव की सर्विस को ब्रेक कर मैच 7-5 से जीत लिया। आखिरी पॉइंट पर ज्वेरेव का बैकहैंड मिस हो गया। इसी के साथ 22 साल के अल्कारेज पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में पहुंचे गए।

Australian Open: अल्कराज किसके खिलाफ खेलेंगे फाइनल?

अल्कराज का सामना अब रविवार, 1 फरवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले में दो बार के डिफेंडिंग चैंपियन जानिक सिनर या 24 बार के मेजर विजेता नोवाक जोकोविच से होगा। अगर कार्लोस अल्कारेज फाइनल जीत जाते हैं, तो वह सबसे कम उम्र में करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे। फाइनल में उनका मुकाबला या तो नोवाक जोकोविच से होगा, जो अपना 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कोशिश में हैं या वर्ल्ड नंबर 2 जानिक सिनर से, जिसके बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है।

Read More: Saina Nehwal: 35 की उम्र में ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने बैडमिंटन को कहा अलविदा

12 साल के चेस जीनियस से हारे वर्ल्ड चैंपियन गुकेश, इस उलटफेर का हुए शिकार; VIDEO वायरल

गुरु की गरिमा तार-तार! नेशनल कोच पर 17 साल की शूटर ने लगाया यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप, NRAI ने किया सस्पेंड