'पू बनी पार्वती...' शादी के लिए तैयार अनाया बांगर? लड़का से लड़की बनी संजय बांगर की बेटी ने मां की साड़ी में ढाया कहर

Anaya Bangar: अनन्या बांगर आए दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट से सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक नया पोस्ट शेयर किया है। जिसमें दो तस्वीरें हैं।

iconPublished: 06 Aug 2025, 04:45 PM
iconUpdated: 06 Aug 2025, 11:34 PM

Anaya Bangar Wearing a Saree: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली अनाया ने इस बार अपने फॉलोअर्स का ध्यान खास अंदाज में खींचा है।

अनाया बांगर (Anaya Bangar) इस बार अपने नए आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने पहली बार पारंपरिक साड़ी पहनकर अपनी तस्वीरें और रील्स शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। फॉलोअर्स इस पोस्ट पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। जिसके बाद कुछ फॉलोअर्स समझने लगे कि वह अब शादी की तैयारियों में जुट गई हैं।

Anaya Bangar साड़ी पोस्ट

जिंदगी के इस नए पड़ाव में कदम रखने के बाद, यह पहली बार है जब अनाया बांगर साड़ी जैसे ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट में नजर आई हैं। इससे पहले उन्होंने वेस्टर्न वियर में अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं, लेकिन साड़ी का यह अंदाज उनके फॉलोअर्स के लिए बेहद खास है।

Anaya Bangar Wearing a mom Saree photo share reel and post

इसके साथ ही अनाया बांगर ने एक रील शेयर की है जिसमें उन्होंने वेस्टर्न वियर से साड़ी में ट्रांजिशन वीडियो बनाया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Anaya Bangar (@anayabangar)

फॉलोअर्स की गुजारिश पर पहली साड़ी

दिलचस्प बात ये भी है कि ये तस्वीर एक फॉलोअर की फरमाइश पर आई है। पिछले महीने 2 जुलाई को उनके एक फैन ने उनसे साड़ी में फोटो शेयर करने की फरमाइश की थी और लगभग एक महीने बाद अनाया ने फैन की यह इच्छा पूरी कर दी।

6 अगस्त को, अनाया बांगर (Anaya Bangar) ने साड़ी में अपनी तस्वीर पोस्ट की और एक दिल छू लेने वाली बात भी बताई। उन्होंने लिखा कि उन्होंने जो साड़ी पहनी है, वह उनकी मां की है। मां की साड़ी में अनाया की यह तस्वीर और रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फॉलोअर्स लगातार उनकी सादगी और खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट किया कि इस नए अवतार में अनाया की सादगी देखने लायक है।

Read More Here:

विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?

इंग्लैंड से स्वदेश लौटे DSP Siraj, एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन; VIDEO में मियां भाई ने जीता दिल

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा ड्रॉ, WCT 2025-27 की अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज कब और कहां खेलेगा भारत?

इंग्लैंड दौरे से लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर किया 'यंग गंस' का गुणगान, कह डाली बड़ी बात

Follow Us Google News