Commonwealth Games 2030: अहमदाबाद शहर को आधिकारिक तौर पर कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 (100वां एडिशन) आयोजित करने का मौका मिल गया है। 2010 में दिल्ली में आयोजित गेम्स के बाद यह पहला मौका है जब भारत इतने बड़े इंटरनेशनल खेल आयोजन की मेजबानी करेगा।
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन
Commonwealth Games 2030 Ahmedabad: भारत को 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का बड़ा मौका मिला है। इस बार खेलों का मुख्य केंद्र गुजरात का अहमदाबाद शहर होगा। ये फैसला ग्लासगो में हुई कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की मीटिंग में लिया गया, जहां 74 देशों ने इसकी मंजूरी दी।
इस घोषणा के साथ ही भारत फिर से एक बड़े इंटरनेशनल खेल आयोजन की मेजबानी करेगा। आखिरी बार ऐसा मौका 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में मिला था।
74 सदस्य देशों ने दी मंजूरी
ये फैसला स्कॉटलैंड के ग्लासगो में हुई कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स जनरल असेंबली में लिया गया, जहां 74 देशों के प्रतिनिधियों ने भारत की बोली को मंजूरी दी। भारत ने अहमदाबाद को एक ऐसे शहर के रूप में पेश किया, जहां युवाओं की ऊर्जा, शानदार संस्कृति और बेहतरीन खेल सुविधाएं हैं। घोषणा के बाद हॉल में 20 गरबा डांसर और 30 ढोल बजाने वालों ने दमदार प्रदर्शन किया, जिससे गुजरात की संस्कृति और मेहमाननवाज़ी की झलक सबको देखने मिली।
Watch | Moments after Amdavad was announced as hosts of the 2030 Commonwealth Games, 20 Garba dancers and 30 Indian dhol drummers burst into the General Assembly Hall, surprising delegates with a cultural performance that provided a taste of the heritage and pride that Athletes… https://t.co/qiMYFh7WK6 pic.twitter.com/pX6nw4vkxu
— DeshGujarat (@DeshGujarat) November 26, 2025
'गोल्डन एरा' और पीटी ऊषा का आभार
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के अध्यक्ष डॉ. डोनाल्ड रुकारे ने अहमदाबाद को मेजबान बनने पर बधाई दी और इसे खेलों के लिए एक नया 'गोल्डन एरा' बताया। उन्होंने भारत की महत्वाकांक्षा और खेल संस्कृति की प्रशंसा की।

कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ. पीटी ऊषा ने कहा कि यह फैसला कॉमनवेल्थ आंदोलन के 100 साल पूरे होने का जश्न है, और अगली सदी की मजबूत नींव रखेगा।
मेगा इवेंट में शामिल होंगे 15-17 खेल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के गेम्स में 15 से 17 खेल विषयों को शामिल किया जाएगा। संभावित खेलों की लिस्ट में तीरंदाज़ी, बैडमिंटन, 3x3 बास्केटबॉल और 3x3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल, बीच वॉलीबॉल, टी20 क्रिकेट, साइक्लिंग, डाइविंग, हॉकी, जूडो, रिदमिक जिम्नास्टिक्स, रग्बी सेवन, शूटिंग, स्क्वाश, ट्रायथलॉन और पैरा ट्रायथलॉन, रेसलिंग शामिल हैं। मेजबान शहर के पास दो नए या पारंपरिक खेल शामिल करने का प्रस्ताव देने का भी अधिकार होगा। पूरा कार्यक्रम अगले साल तक घोषित होने की उम्मीद है।
Read More Here: