कार रेसिंग में इस 9 साल के भारतीय रेसर ने पूरी दुनिया को चौंकाया! एशिया-पैसिफिक मोटरस्पोर्ट्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

Asia-Pacific Motorsport Championship 2025: भारतीय रेसर्स ने FIA एशिया-पैसिफिक मोटरस्पोर्ट चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा 9 साल के आरुथ्रन प्रभु (Aaruthran Prabhu) की रही, जिन्होंने कैडेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया।

iconPublished: 30 Sep 2025, 04:13 PM
iconUpdated: 30 Sep 2025, 04:16 PM

Aaruthran Prabhu Secured Gold Medal: भारतीय रेसर्स ने एएफआई एशिया-पैसिफिक मोटरस्पोर्ट चैंपियनशिप 2025 में देश का नाम रोशन किया। श्रीलंका में आयोजित इस टूर्नामेंट में युवा और अनुभवी दोनों ही रेसर्स ने अपने कौशल से दुनिया को प्रभावित किया।

लेकिन इस बार सबकी निगाहें एक 9 साल के रेसर पर टिक गईं, जिन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया। हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के तिरुचेंगोड़े के आरुथ्रन प्रभु (Aaruthran Prabhu) की।

Aaruthran Prabhu का गोल्ड जीतने का जलवा

9 साल के आरुथ्रन प्रभु (Aaruthran Prabhu) ने कार्टिंग स्लैलम के कैडेट कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। आरुथ्रन ने दोनों राउंड में सबसे तेज रेस लगाई और रात में परिणाम घोषित होने तक उन्होंने जीत हासिल की।

Aaruthran Prabhu Secured Gold Medal in FIA Asia-Pacific Motorsport Championship 2025

आरव और तारुषी का दमदार प्रदर्शन

सीनियर कार्टिंग स्लैलम में आरव दीवान ने दूसरे पोजीशन पर रहकर भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। हांगकांग के यु का पो ने पहला स्थान हासिल किया, लेकिन आरव ने पूरी आत्मविश्वास के साथ अपनी पोजीशन को बचाए रखा। वहीं, तारुषी विक्रम ने भी अपने कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरा पोजीशन हासिल किया। ये उनका वीकेंड का दूसरा सिल्वर मेडल था, इससे पहले उन्होंने AAGC में भी दूसरा मेडल जीता था।

निराशा और नई उम्मीदें

भारतीय टीम को कुछ निराशाएं भी मिलीं। जूनियर कैटेगरी में कियान शाह दूसरे नंबर पर थे, लेकिन उनके कार का इंजन फेल हो गया था। कैडेट कैटेगरी में रेहान खान रशीद भी पहले स्थान पर थे, लेकिन क्रैश होने के कारण बाहर हो गए। फिर भी, 8 साल की अर्शी गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन किया और कैडेट फाइनल में चौथे नंबर पर रहीं, केवल पांच-सौवां सेकंड से तीसरे पोजीशन से पीछे रह गईं। दो घंटे की एंड्योरेंस रेस में भारतीय टीमें पांचवें और आठवें रैंक पर रहीं।

Read More Here:

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी

प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी

रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट