कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के बाद, ओलंपिक 2036 की दौड़ में भारत ने बढ़ाया कदम; PM Modi ने किया ये बड़ा ऐलान

Olympics 2036: भारत अब ग्लोबल स्पोर्ट्स सुपरपावर बनने की राह पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार, 4 जनवरी को एक ऐतिहासिक घोषणा में ये साफ कर दिया कि भारत 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए अपनी पूरी कोशिश करेगा।

iconPublished: 04 Jan 2026, 04:25 PM
iconUpdated: 04 Jan 2026, 11:34 PM

PM Modi on Olympics 2036: भारत खेलों की दुनिया में अब एक नई ऊंचाई छूने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 4 जनवरी को ये साफ कर दिया कि भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए पूरी गंभीरता के साथ कदम बढ़ा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश अब आधिकारिक रूप से 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए बोली (बिड) लगाने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए हर जरूरी प्रयास किए जाएंगे।

ओलंपिक 2036 पर PM Modi का बयान

ओलंपिक के इस महा-अभियान की शुरुआत 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के जरिए होगी। भारत को इन खेलों की मेजबानी मिल गई है, जो 2010 के बाद देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन होगा। पीएम मोदी ने नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान कहा, "आपने देखा होगा कि पिछले एक दशक में देश के अलग-अलग शहरों में 20 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स भी भारत में होने जा रहे हैं। अब भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए सक्रिय रूप से तैयारी कर रहा है।"

जय शाह ने भी की भारत के ओलंपिक सपने पर खुलकर बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले ICC चेयरमैन जय शाह ने भी भारत के ओलंपिक सपने पर खुलकर बात की थी। सूरत में 'रन फॉर गर्ल चाइल्ड हाफ मैराथन 2.0' के दौरान जय शाह ने कहा, "2036 ओलंपिक में हमें कम से कम 100 मेडल जीतने का लक्ष्य रखना होगा। इनमें से 10 मेडल गुजरात से आएंगे, मुझे इस पर पूरा भरोसा है।"

दावेदारी मजबूत करने के तीन मुख्य आधार

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की दावेदारी को नजरअंदाज करना इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के लिए मुश्किल होगा, क्योंकि कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की वजह से देश के कई शहरों में वर्ल्ड क्लास स्टेडियम और खेल गांव बनकर तैयार हो जाएंगे। हाल के वर्षों में जी-20 शिखर सम्मेलन और क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे आयोजनों ने भारत की मैनेजमेंट क्षमता को साबित किया है। खेलो इंडिया और टॉप्स जैसी योजनाओं से जमीनी स्तर पर एथलीटों की एक नई पौध तैयार हो रही है।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?