पाकिस्तान बाहर, भारत को मिला फाइनल का टिकट... 27-28 अगस्त को एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा

Diamond League 2025 Final: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने डायमंड लीग 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह फाइनल 27-28 अगस्त को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होगा।

iconPublished: 18 Aug 2025, 03:32 PM

Diamond League 2025 Final Zurich: भारतीय एथलेटिक्स स्टार और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। नीरज ने डायमंड लीग 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो 27-28 अगस्त को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होगा।

बता दें कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इस कम्पटीशन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 2022 में खिताब जीता था और 2023 व 2024 में उपविजेता रहे थे। इस बार भी देश को उनसे काफी उम्मीदें हैं। ज्यूरिख में होने वाले इस डायमंड लीग 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के स्टार जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम हारकर बाहर हो गए हैं।

नीरज को कैसे मिली फाइनल की जगह

पोलैंड में सिलेसिया स्टेज के बाद हाल ही में जारी रैंकिंग में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को 15 पॉइंट्स मिले, जिससे वह तीसरे नंबर पर आ गए और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जर्मनी के जूलियन वेबर के भी उनके बराबर अंक हैं, जबकि त्रिनिदाद के केस्नर वाल्कॉट (17 अंक) रैंकिंग में टॉप पर हैं। हालांकि, नीरज (Neeraj Chopra) ने अभी तक फाइनल में खेलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है क्योंकि उनका पूरा ध्यान फिलहाल 12-13 सितंबर को टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप पर है, जहां वह अपने गोल्ड मेडल का बचाव करेंगे।

Neeraj Chopra qualified for Diamond League 2025 Final Zurich Arshad Nadeem out

क्यों बाहर हुए अरशद नदीम?

पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम इस बार डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। खास बात यह है कि उनका न होना चोट या खराब फॉर्म की वजह से नहीं, बल्कि उनकी तैयारियों का एक हिस्सा था। उन्होंने इस साल किसी भी डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लिया और पूरी तरह से वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी पर फोकस किया। इस दौरान उन्होंने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी फॉर्म साबित की।

Neeraj Chopra qualified for Diamond League 2025 Final Zurich Arshad Nadeem out

शानदार फॉर्म में हैं Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का ये सीजन शानदार रहा। उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर की थ्रो कर पहली बार 90 मीटर पार किया और उपविजेता बने। पेरिस डायमंड लीग में 88.16 मीटर के साथ खिताब जीता। सीजन की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में पोटच इनविटेशनल जीतकर की। इसके बाद ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक (85.29 मीटर) और बेंगलुरु के ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ (86.18 मीटर) में भी खिताबी जीत दर्ज की। इन सफलताओं से वे वर्ल्ड चैम्पियनशिप और ज्यूरिख फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं।

Read More Here:

बाबर आजम को PCB ने एशिया कप से क्यों किया बाहर? हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान; कहा- 'खेल सुधारना होगा...'

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

विराट कोहली से कितने ज्यादा हैं Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स? नंबर्स जानकर चौंक जाएंगे आप

Follow Us Google News