अहमदाबाद करेगा कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी! कनाडा के हटते ही भारत का खुला रास्ता, IOA ने ठोंकी दावेदारी

Commonwealth Games 2030: इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने एक स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए देश की बोली को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी।

iconPublished: 13 Aug 2025, 01:55 PM
iconUpdated: 13 Aug 2025, 01:57 PM

IOA Approves Commonwealth Games 2030 Bid: भारतीय खेल जगत के लिए एक बड़ी खबर है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए भारत की दावेदारी को हरी झंडी दे दी है। बुधवार को हुई स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में यह फैसला लिया गया, जिसमें अहमदाबाद को मेजबान शहर के रूप में प्रस्तावित किया गया।

आपको बता दें कि भारत इससे पहले एक बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर चुका है। भारत ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। ऐसे में अगर भारत साल 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2030) की मेजबानी करता है तो यह दूसरी बार होगा।

कनाडा के हटने से भारत की बढ़ीं उम्मीदें

कनाडा के इस दौड़ से अपना नाम वापस लेने के बाद भारत की संभावनाएँ और प्रबल हो गईं। अब प्रतियोगिता में भारत का रास्ता लगभग साफ माना जा रहा है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के डायरेक्टर डैरेन हॉल के नेतृत्व में एक टीम अहमदाबाद पहुँची। इस दौरान टीम ने संभावित स्पोर्ट्स वेन्यू का निरीक्षण किया और गुजरात सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की।

पीटीआई के अनुसार, कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत तक अहमदाबाद का दौरा करेगा। माना जा रहा है कि इस यात्रा से भारत के पक्ष में सहयोग और समझौते और मजबूत होंगे।

कब होगा Commonwealth Games 2030 वेन्यू का एलान?

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए पहले ही एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) जमा कर दिया है। अब, अंतिम प्रस्ताव 31 अगस्त तक जमा करना है, जिसमें आयोजन की विस्तृत योजना और सुविधाओं का ब्योरा शामिल होगा। कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की आम सभा इस साल नवंबर के आखिरी हफ्ते में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित की जाएगी, जहां 2030 (Commonwealth Games 2030) के मेजबान देश की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

IOA approves Commonwealth Games 2030 bid proposed Ahmedabad as venue

IOA की पुरानी दिलचस्पी

गौरतलब है कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने इस साल की शुरुआत में एक पत्र भेजकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 (Commonwealth Games 2030) की मेजबानी की इच्छा जताई थी। अब मंजूरी मिलने के बाद भारत ने इस इंटरनेशनल खेल आयोजन को पूरी तैयारी के साथ अपने देश में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।

Read More Here:

'जवान शहीद हों और हम क्रिकेट खेलें...' पाकिस्तान से मैच खेलने पर भड़के हरभजन सिंह, BCCI के फैसले पर उठाए सवाल

12 साल बाद MS Dhoni को मिलेगा इंसाफ? ₹100 करोड़ मानहानि केस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

'रियान पराग हैं वजह...' संजू सैमसन के RR छोड़ने पर पूर्व CSK बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान, बताई पर्दे के पीछे की कहानी

जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप 2025? स्टार पेसर के वर्कलोड मैनेज करने के लिए BCCI ने बनाई ये रणनीति

Follow Us Google News