'खेलने को तैयार हूं...' IPL 2026 में LSG के लिए खेलेंगे मोहम्मद शमी? SRH छोड़ने के सवाल पर तेज गेंदबाज ने दिया चौंकाने वाला जवाब!

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेलने की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि शमी ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी की थी।

iconPublished: 28 Aug 2025, 12:38 PM
iconUpdated: 28 Aug 2025, 12:47 PM

Mohammed Shami IPL 2026 Plan: भारतीय क्रिकेट के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ घंटों से सुर्खियों में हैं। इसकी वजह है उनका एक बेबाक इंटरव्यू। जिसमें शमी से रिटायरमेंट, एशियन कप में बाहर किए जाने, निजी जिंदगी और आईपीएल 2026 की योजनाओं से जुड़े कई सवाल पूछे गए।

मोहम्मद शमी से आईपीएल 2026 में सनराइजर्स हैदराबाद की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने से जुड़ा सवाल भी पूछा गया। जिसका उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया है। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शमी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, इस सीजन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।

शमी का आईपीएल 2026 को लेकर जवाब

न्यूज 24 से बातचीत में मोहम्मद शमी ने साफ कहा कि उनके करियर का फ़ैसला उनके हाथ में नहीं है, बल्कि टीमों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, "जो भी टीम मेरे लिए पैडल उठाएगी, मैं उसके लिए खेलने को तैयार हूं। मेरे हाथ में कुछ नहीं है। आईपीएल क्रिकेट का त्योहार और लोगों मनोरंजन है। मुझे जहाँ भी बुलावा आएगा, मैं खेलने को तैयार हूं।"

Will Mohammed Shami Play for LSG in IPL 2026 not SRH

इस बयान को मोहम्मद शमी के एसआरएच छोड़ने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। क्रिकेट पंडितों का मानना ​​है कि अगर एलएसजी बोली लगाती है, तो वह अपनी घरेलू राज्य टीम के लिए खेलना पसंद करेंगे।

फॉर्म और फिटनेस पर उठे सवाल

आईपीएल 2025 मोहम्मद शमी के लिए बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए और पूरे टूर्नामेंट के सबसे कम प्रभावी गेंदबाजों में गिने गए। उनकी गेंदों की गति कम हो गई और लाइन-लेंथ पर उनकी पकड़ भी कमजोर दिखाई दी। यही वजह रही कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और एशिया कप 2025 से भी बाहर कर दिया गया।

Mohammed Shami के आईपीएल आंकड़े

मोहम्मद शमी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक पांच फ्रेंचाइजियों के लिए गेंदबाजी की है। उन्होंने 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था। तब से अब तक शमी 119 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इन 119 मैचों में उन्होंने 8.63 की इकॉनमी से 133 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2023 सीजन में शमी ने सबसे ज्यादा 28 विकेट लिए।

Read More Here:

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

CSK को लगा बड़ा झटका! R Ashwin ने IPL को कहा अलविदा, रिटायरमेंट के बाद इस लीग में आजमाएंगे हाथ?

'किंग अभी जिंदा है...' विराट कोहली की सफेद दाढ़ी और 18 साल बाद RCB के IPL खिताब जीतने पर क्या बोले Anuj Rawat?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News