Venkatesh Iyer: आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले ट्रेड विंडो अभी भी खुली है और खिलाड़ियों में बदलाव की चर्चा जोरों पर है। खबर है कि वेंकटेश अय्यर अब कोलकाता नाइट राइडर्स से नाता तोड़ सकते हैं।
वेंकटेश अय्यर कहेंगे KKR को अलविदा? SRH ट्रेड की अटकलों पर बल्लेबाज ने खुद दिया जवाब

Venkatesh Iyer to SRH: आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले ट्रेड विंडो को लेकर क्रिकेट जगत में हलचल मची हुई है। संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स से बाहर होने की खबरें सुर्खियों में हैं, वहीं अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को लेकर अटकलें तेज हैं। खबर है कि 23.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए वेंकटेश अय्यर टीम का साथ छोड़ सकते हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बता दें कि जब पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर को खरीदा था, तब खबर आई थी कि केकेआर टीम की कमान वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को सौंप सकती है। लेकिन आईपीएल 2025 शुरू होने से कुछ दिन पहले ही केकेआर मैनेजमेंट ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान घोषित कर दिया।
प्रदर्शन और कीमत का भार Venkatesh Iyer पर
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का आईपीएल करियर साल 2021 में शुरू हुआ और तब से वह लगातार केकेआर के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल 2021 से 2025 तक उन्होंने 62 मैच खेले, जिनमें 29.95 के औसत से 1468 रन बनाए। उनका बेस्ट सीजन आईपीएल 2023 रहा, जहां उन्होंने 14 मैचों में 404 रन बनाए। लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत मिलने के बाद उनका प्रदर्शन खराब रहा।

आईपीएल 2025 में 30 वर्षीय वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) 11 मैचों में केवल 142 रन ही बना पाए और तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे। इतनी बड़ी कीमत और खराब फॉर्म के बोझ तले दबे होने के कारण उन्हें केवल 7 मैचों में ही बल्लेबाजी का मौका मिला।
SRH ट्रेड की अटकलों पर दिया जवाब
खराब प्रदर्शन के बाद, उम्मीद थी कि केकेआर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को रिलीज कर देगा। अटकलें तब और तेज हो गईं जब खबर आई कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में दिलचस्पी रखता है और बदले में ईशान किशन को भी ट्रेड कर सकता है।
हालांकि, वेंकटेश अय्यर ने खुद इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक बयान में उन्होंने कहा, "मुझे इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है। केकेआर मैनेजमेंट ने भी मुझे कोई जानकारी नहीं दी है।"
आगे का रास्ता
क्रिकेट पंडितों का मानना है कि अगर केकेआर वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर देता है तो इससे करीब 24 करोड़ रुपये का पर्स बच सकता है, जिससे टीम को अगले सीजन में बड़े बदलाव करने का मौका मिलेगा। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा कि इतनी बड़ी रकम में एक से बढ़कर एक अच्छे खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अय्यर को कम कीमत पर वापस भी लाया जा सकता है।
Read More Here:
जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप 2025? स्टार पेसर के वर्कलोड मैनेज करने के लिए BCCI ने बनाई ये रणनीति