'आई लव यू...' IPL को अलविदा कहने पर रविचंद्रन अश्विन की वाइफ का इमोशनल मैसेज वायरल, हस्बैंड को दी हिम्मत

Ravichandran Ashwin: 27 अगस्त को रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की। इस घोषणा के बाद, उनकी वाइफ प्रीति नारायण का एक इमोशनल मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 27 Aug 2025, 01:15 PM
iconUpdated: 27 Aug 2025, 01:17 PM

Prithi Narayanan Post on Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार, 27 अगस्त को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी। इस फैसले ने चेन्नई सुपर किंग्स और उनके फैंस को हैरान कर दिया। अश्विन के इस फैसले के बाद उनकी वाइफ प्रीति नारायणन का इमोशनल मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को 2025 मेगा ऑक्शन में 9 साल बाद फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमे में शामिल किया गया था, उन्हें चेन्नई ने 9.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर वापस अपने साथ जोड़ लिया।

अश्विन का संन्यास पोस्ट

संन्यास का ऐलान करते हुए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "खास दिन और एक नई शुरुआत। कहते हैं कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है। आईपीएल क्रिकेटर के तौर पर मेरा सफर यहां खत्म होता है, लेकिन अब मैं दुनिया की दूसरी लीग्स में क्रिकेट को नए तरीके से एक्सप्लोर करूंगा।"

रविचंद्रन अश्विन ने आगे लिखा, "मैं सभी फ्रेंचाइजियों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे सालों तक यादगार पल और रिश्ते दिए। खासकर आईपीएल और बीसीसीआई का आभार, जिन्होंने मुझे इतना कुछ दिया। अब मैं आने वाले नए सफर का मजा लेना चाहता हूं।"

वाइफ का इमोशनल मैसेज

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के आईपीएल रिटायरमेंट के फैसले के बाद उनकी वाइफ प्रीति नारायणन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल मैसेज लिखा, "आई लव यू! तुम्हें नई चीजें करते और नई ऊंचाइयों तक पहुंचते देखने का इंतजार नहीं कर सकती।" फैंस के बीच इस मैसेज का स्क्रीनशॉट खूब शेयर हो रहा है और लोग इस रिश्ते को सराह रहे हैं।

Wife Prithi Narayanan Post on Ravichandran Ashwin IPL Retirement gives courage to her husband

IPL में Ravichandran Ashwin का सफर

रविचंद्रन अश्विन ने आईपएल में अब तक कुल 221 मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 187 विकेट चटकाए और 833 रन भी बनाए। उनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है। गेंदबाजी में उनका इकोनॉमी रेट 7.20 रहा। अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने लंबे आईपीएल करियर में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का भी प्रतिनिधित्व किया।

Read More Here:

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

CSK को लगा बड़ा झटका! R Ashwin ने IPL को कहा अलविदा, रिटायरमेंट के बाद इस लीग में आजमाएंगे हाथ?

'किंग अभी जिंदा है...' विराट कोहली की सफेद दाढ़ी और 18 साल बाद RCB के IPL खिताब जीतने पर क्या बोले Anuj Rawat?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News