Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से अचानक संन्यास लेने के अपने फैसले पर बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासे में उन्होंने एमएस धोनी का नाम भी लिया है। बता दें कि अश्विन ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आईपीएल से संन्यास की घोषणा की थी।
रविचंद्रन अश्विन ने बताई IPL से संन्यास के पीछे की पूरी कहानी, बयान में किया MS Dhoni का जिक्र; जानें पूरा मामला

Why Ravichandran Ashwin retires from IPL: टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया। उन्होंने 27 अगस्त को अपने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। इससे पहले अश्विन ने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठने लगे कि अश्विन ने अचनाक आईपीएल रिटायरमेंट का ऐलान क्यों किया।
रिटायरमेंट के कुछ दिन बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने फैसले की असली वजह का खुलासा किया। जिसमें एमएस धोनी का भी जिक्र था। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो में यह बयान दिया है। बता दें कि अश्विन ने अपना आईपीएल सफर उसी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ खत्म किया, जिसके साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।
अश्विन ने बताया क्यों लिया IPL से संन्यास
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी एक वीडियो में कहा कि अब उनमें आईपीएल जैसा लंबा टूर्नामेंट खेलने की ताकत नहीं बची है। उन्होंने कहा, "मैं सोच रहा था कि क्या मैं अगले साल आईपीएल खेल पाऊंगा। लेकिन तीन महीने का टूर्नामेंट अब मेरे लिए बहुत थका देने वाला है। हर हफ्ते सफर करना, मैच खेलना और फिर ठीक होना, ये सब अब मेरे लिए आसान नहीं है।"
रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा, "यही वजह है कि मैं महेंद्र सिंह धोनी को देखकर हमेशा हैरान होता हूं। ये बड़ी बात है कि वे इस उम्र में भी आईपीएल जैसा लंबा टूर्नामेंट कैसे खेलते हैं। बढ़ती उम्र के साथ आईपीएल खेलने की ताकत कम होती जाती है।"
आगे क्या करेंगे अश्विन?
आईपीएल से संन्यास लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के भविष्य को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसी खबरें थीं कि अश्विन इंग्लैंड की द हंड्रेड या दक्षिण अफ्रीका की एसए20 लीग का रुख कर सकते हैं। इस पर अश्विन ने कहा कि उन्होंने एक लीग के लिए रजिस्ट्रेशन जरूर कराया है, लेकिन नाम का खुलासा नहीं करेंगे। बता दें कि अपने रिटायरमेंट पोस्ट में उन्होंने यह भी साफ कर दिया था कि वे दुनिया भर की टी20 लीग में खेलने के लिए तैयार हैं।
Special day and hence a special beginning.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) August 27, 2025
They say every ending will have a new start, my time as an IPL cricketer comes to a close today, but my time as an explorer of the game around various leagues begins today🤓.
Would like to thank all the franchisees for all the…
Ravichandran Ashwin के आईपीएल आंकड़े
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 2009 में आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में पांच फ्रेंचाइजी के लिए गेंदबाजी की है। अश्विन ने कुल 221 आईपीएल मैच खेले हैं। इन 221 आईपीएल मैचों में उन्होंने 7.20 की इकॉनमी से 187 विकेट लिए हैं।
Read More Here: