राजस्थान रॉयल्स में तीन गुट! संजू, जायसवाल या पराग... कप्तानी की खींचतान ने राहुल द्रविड़ को कर दिया बाहर?

Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम इन दिनों अपने ड्रेसिंग रूम को लेकर सुर्खियों में है। जिसकी शुरुआत आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद हुई थी। अब राहुल द्रविड़ का फ्रेंचाइजी से बाहर होना कई और सवाल खड़े कर रहा है।

iconPublished: 31 Aug 2025, 09:09 AM
iconUpdated: 31 Aug 2025, 11:34 PM

Rahul Dravid Resigned From Rajasthan Royals Head Coach: 30 अगस्त को राहुल द्रविड़ के अचानक राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच का पद छोड़ने को लेकर खबरें सामने आईं। जिसकी पुष्टि खुद फ्रैंचाइजी ने की। जिसके बाद अब राजस्थान रॉयल्स की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ रही है। फैंस भी हैरान हैं कि द्रविड़ ने अचानक ये फैसला क्यों लिया?

राहुल द्रविड़ के अचानक हेड कोच का पद छोड़ने के बाद अब एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें दावा किया गया है कि कप्तानी को लेकर टीम के अंदर गुटबाजी थी और इसी वजह से टीम तीन हिस्सों में बंट गई थी। माना जा रहा है कि यही अंदरूनी कलह द्रविड़ के इस्तीफे की बड़ी वजह बनी।

Rajasthan Royals टीम में कप्तानी के लिए तीन खेमे

'क्रिकबज' की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स कैंप के अंदर कप्तान के पद को लेकर तीन अलग-अलग सोच वाले गुट थे।

  • पहला गुट: एक खेमा चाहता था कि रियान पराग को ही कप्तान बनाए रखा जाए। पराग ने संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में कुछ मैचों में टीम की कमान संभाली थी।
  • दूसरा गुट: दूसरा गुट यशस्वी जायसवाल को कप्तान बनाने के पक्ष में था, उन्हें टीम का भविष्य का लीडर मानते हुए।
  • तीसरा गुट: वहीं तीसरा खेमा संजू सैमसन को ही कप्तान बनाए रखने के पक्ष में था ताकि टीम में कोई बड़ा बदलाव न हो।

तीनों दावेदारों का कप्तानी प्रदर्शन

रियान पराग ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 8 मैचों में कप्तानी की, लेकिन टीम केवल 2 ही जीत पाई, जिससे उनका कप्तानी रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा। दूसरी ओर, यशस्वी जायसवाल ने अभी तक टीम की कप्तानी नहीं की है, लेकिन उनकी महत्वाकांक्षाएं जगजाहिर हैं। कप्तान के तौर पर संजू सैमसन का जीत प्रतिशत 49.25 है।

Why Rahul Dravid resigned from Rajasthan Royals head coach is 3 groups in Rajasthan Royals for Sanju Samson Yashasvi Jaiswal Riyan Parag

इस बीच, संजू सैमसन के फ्रैंचाइजी छोड़ने की भी लगातार अफवाहें उड़ रही हैं। इन तमाम आंतरिक विवादों के बीच, राहुल द्रविड़ का इस्तीफा साफ दर्शाता है कि टीम के अंदर सब कुछ ठीक नहीं था।

द्रविड़ के कौन बनेगा हेड कोच?

राहुल द्रविड़ के जाने के बाद, राजस्थान रॉयल्स अब नए हेड कोच की तलाश में है। चर्चा है कि कुमार संगकारा इस पद के सबसे बड़े दावेदार हो सकते हैं। बता दें कि संगकारा फिलहाल फ्रैंचाइजी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। अब देखना यह है कि फ्रैंचाइज़ी अपने नए हेड कोच की घोषणा कब करती है।

Read More Here:

DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

Dwayne Smith Exclusive Interview: क्या है ड्वेन स्मिथ के करियर का सबसे खास मोमेंट? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News