राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को दिखाया बाहर का रास्ता? विराट कोहली के जिगरी यार ने किया बड़ा दावा

Rahul Dravid: राजस्थान रॉयल्स और राहुल द्रविड़ के बीच अचानक करार खत्म होने के बाद फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। फ्रेंचाइजी के अंदर कड़वाहट की खबरें भी सामने आ रही हैं। लेकिन अब एक ताजा बयान आया है, जो चर्चा का विषय बन गया है।

iconPublished: 01 Sep 2025, 10:12 AM
iconUpdated: 01 Sep 2025, 11:34 PM

AB de Villiers on Rahul Dravid: हाल ही में राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपना करार खत्म कर लिया है। जो एक अचानक लिया गया फैसला था। इस फैसले के बाद फैंस के मन में सवाल उठा कि आखिर अचानक ऐसा क्यों हुआ कि राहुल द्रविड़ और राजस्थान रॉयल्स के बीच करार खत्म हो गया। कई लोग इस पर अपनी राय भी दे रहे हैं।

इन सबके बीच विराट कोहली के करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स ने अपनी राय दी है। उन्होंने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और राजस्थान रॉयल्स के अलग होने के पीछे की कहानी बताई है। जो अब चर्चा का विषय बन गई है।

डिविलियर्स का बयान

एबी डिविलियर्स ने दावा किया है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को फ्रेंचाइजी ने केवल एक सीजन बाद ही हेड कोच के पद से हटा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिविलियर्स ने कहा, “यह बिल्कुल फुटबॉल लीग्स जैसा है। जब टीमें ट्रॉफी नहीं जीत पातीं तो तुरंत बदलाव कर दिया जाता है। द्रविड़ ने दूसरा ऑफर ठुकरा दिया, इसका मतलब साफ है कि उन्हें बाहर कर दिया गया।”

Virat Kohli friend AB de Villiers on Rahul Dravid leave Rajasthan Royals Head Coach post

Rahul Dravid पर RR का बयान

राजस्थान रॉयल्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा था कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम में बड़ा पद ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। बयान में कहा गया, "राहुल लंबे समय से रॉयल्स के सफर का हिस्सा रहे हैं। उनके नेतृत्व ने खिलाड़ियों की कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है, टीम में मजबूत मूल्य जोड़े हैं और फ्रैंचाइजी की संस्कृति पर गहरी छाप छोड़ी है।"

डिविलियर्स ने बताया RR की बड़ी गलती

एबी डिविलियर्स ने केवल राहुल द्रविड़ की स्थिति पर ही नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स की ऑक्शन रणनीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आईपीएल 2025 से पहले हुई नीलामी में फ्रेंचाइजी ने बड़ी गलतियां कीं। डिविलियर्स ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि उनका पिछला ऑक्शन सबसे अच्छा था। उन्होंने जोस बटलर जैसे अविश्वसनीय खिलाड़ियों को जाने दिया। एक-दो खिलाड़ियों को छोड़ा जा सकता था, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को छोड़ना गलती थी।”

Read More Here:

DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

Dwayne Smith Exclusive Interview: क्या है ड्वेन स्मिथ के करियर का सबसे खास मोमेंट? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News