Vijaykumar Vyshak: महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के दौरान गुलबर्गा मिस्टिक्स के कप्तान विजय कुमार विशाक ने सपोर्ट्स यारी से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की हार पर अपनी राय रखी।
'जब विराट भाई को रोते देखा...' आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की हार पर क्या बोले Vijaykumar Vyshak? SPORTS YAARI से खास बातचीत में खोले कई राज

Vijaykumar Vyshak say on PBKS Defeat in IPL 2025: कर्नाटक में इस समय महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जिसमें आईपीएल 2025 के कई स्टार खिलाड़ी शामिल हुए हैं। इन्हीं में से एक हैं विजय कुमार विशाक, जो गुलबर्गा मिस्टिक्स की कप्तानी कर रहे हैं। इसी टूर्नामेंट के दौरान विजय कुमार ने सपोर्ट्स यारी से खास बातचीत की। जिसमें उन्होंने आईपीएल 2025 के फाइनल मैच से जुड़ी बातें साझा की हैं।
आपको बता दें कि विजय कुमार विशाक (Vijaykumar Vyshak) आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे। जहां उन्हें पांच मैचों में खेलने का मौका मिला। इससे पहले वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते थे।
PBKS की हार पर विजय कुमार का बयाान
सपोर्ट्स यारी ने विजय कुमार विशाक से पूछा कि आपने आईपीएल फाइनल तक का सफर तय किया, शानदार गेंदबाजी भी की। लेकिन हारने का दुख तो जरूर रहा होगा?
इस पर विजय कुमार विशाक (Vijaykumar Vyshak) ने जवाब दिया, "हां, बिल्कुल। हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेला, पंजाब किंग्स का भी प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन फाइनल हारना वाकई बहुत दुखद था। लेकिन फिर जब मैंने विराट भाई को 18 साल बाद ट्रॉफी उठाते देखा, तो एक अलग ही एहसास हुआ। हां, हारने का दर्द तो था, लेकिन विराट भाई की आंखों में खुशी के आंसू देखकर मुझे लगा कि यह सब भगवान की ही योजना थी। आरसीबी फैंस इतने सालों से इंतजार कर रहे थे, इसलिए वे जीत के हकदार थे।"
आईपीएल 2025 का फाइनल मैच
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। इस मैच में विराट कोहली ने 43 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन ही बना सकी। जबकि शशांक सिंह ने फाइनल मैच में नाबाद 61 रनों की पारी खेली। बेंगलुरु यह मैच 6 विकेट से जीतने में कामयाब रही।
Tears. Roars. Jubilation 🥹
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
The emotions of #RCB were raw, real, and 1⃣8⃣ years in the making ❤️#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/fXVTbfCZFp
आईपीएल में Vijaykumar Vyshak के आंकड़े
विजय कुमार विशाक (Vijaykumar Vyshak) ने साल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक आईपीएल में 16 मैच खेले हैं। इन 16 मैचों में विजय कुमार ने 17 विकेट लिए हैं।
Read More Here: