IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर चल रही अफवाहों पर विवाद बढ़ता जा रहा है।
रवींद्र जडेजा ट्रेड को लेकर सुरेश रैना की CSK मैनेजमेंट को चेतावनी, बताया चेन्नई किस खिलाड़ी को करे रिलीज
Suresh Raina on Ravindra Jadeja IPL Trade: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) भले अभी समय दूर हो, लेकिन टीमों की रणनीतियां और खिलाड़ियों को लेकर फैसलों की गहमागहमी शुरू हो गई है। मिनी ऑक्शन नजदीक आते ही ट्रेड मार्केट में कई बड़े नामों को लेकर चर्चाओं ने रफ्तार पकड़ ली है।
सबसे अधिक चर्चा में है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और उनके स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम, जिनके राजस्थान रॉयल्स (RR) में ट्रेड होने की संभावनाओं ने फैंस को हैरान कर दिया है। अब इस मामले पर टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने अपनी बात सामने राखी है।
सुरेश रैना ने किया कड़ा विरोध
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस संभावित ट्रेड मूव पर कड़ा विरोध जताया है। रैना का मानना है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ट्रेड करना फ्रेंचाइजी के लिए भारी पड़ सकता है।
Raina said "Ravindra Jadeja should be retained again. He is a gun player for CSK. He has done really, really well for the team over the years, so ‘Sir Ravindra Jadeja’ has to be there". [Star Sports] pic.twitter.com/BqPesL66lI
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 11, 2025
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने कहा, "रवींद्र जडेजा को किसी भी हालत में टीम में बनाए रखना चाहिए। वह CSK के लिए 'गन प्लेयर' हैं। उन्होंने इतने सालों में टीम के लिए जो प्रदर्शन किया है, वह अमूल्य है। अगर CSK उन्हें ट्रेड करती है तो यह बड़ी गलती होगी।"
रैना ने बताया किसे करना चाहिए रिलीज?
सुरेश रैना यहीं नहीं रुके। उन्होंने CSK के संभावित रिलीज होने वाले खिलाड़ियों पर भी बात की। उनके अनुसार,
- डेवोन कॉन्वे को रिलीज किया जा सकता है, क्योंकि CSK मिनी ऑक्शन में एक स्थानीय ओपनर ढूंढ सकती है।
- विजय शंकर और दीपक हूडा को भी रैना ने टीम से अलग करने की सलाह दी।
सुरेश रैना का कहना है कि इन खिलाड़ियों को पिछले सीजन में पर्याप्त मौके मिले, और अब टीम को नए विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए।
Ravindra Jadeja के CSK आंकड़े
रवींद्र जडेजा लंबे समय से सीएसके की पहचान रहे हैं। उनकी गेंदबाजी, विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग ने कई मैचों का रुख पलट दिया है। रवींद्र जडेजा ने अब तक चेन्नई के लिए कुल 186 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 28.55 की औसत से 2198 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए 7.64 की इकॉनमी से 143 विकेट भी लिए हैं।
Read More Here:
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन