'रियान पराग हैं वजह...' संजू सैमसन के RR छोड़ने पर पूर्व CSK बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान, बताई पर्दे के पीछे की कहानी

Sanju Samson: संजू सैमसन इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसकी वजह एक मीडिया रिपोर्ट है। जिसमें बताया गया है कि वह आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स छोड़ सकते हैं।

iconPublished: 12 Aug 2025, 01:00 PM
iconUpdated: 12 Aug 2025, 01:28 PM

Subramaniam Badrinath on Sanju Samson: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन के टीम छोड़ने की चर्चाओं ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। उनकी इस खबर के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी बात सामने रखी है। वहीं, फैंस सैमसन के टीम छोड़ने के पीछे की वजह तलाश रहे हैं कि आखिर ऐसी खबरें क्यों सामने आ रही हैं।

अब इस मामले पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने अपना पक्ष रखा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि संजू सैमसन टीम क्यों छोड़ सकते हैं।

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का बयान

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का मानना है कि इस पूरे मामले के पीछे की सबसे बड़ी वजह टीम में रियान पराग की कप्तानी है। बद्रीनाथ ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे लगता है कि रियान पराग ही इसकी वजह हैं। अगर आप उन्हें कप्तान बनाने की सोच रहे हैं, तो सैमसन जैसे खिलाड़ी से रुकने की उम्मीद कैसे करेंगे?”

Subramaniam Badrinath reasons Why Sanju Samson might leave Rajasthan Royals taken Riyan Parag name

बता दें कि आईपीएल 2025 के दौरान, संजू सैमसन (Sanju Samson) शुरुआती कुछ मैचों में इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट के तौर पर खेले थे क्योंकि नेशनल क्रिकेट अकादमी ने उन्हें विकेटकीपिंग में सीमित भूमिका निभाने की सलाह दी थी। इस दौरान रियान पराग को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी। बाद में जब सैमसन कप्तान के तौर पर लौटे तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उनकी साइड स्ट्रेन की समस्या हो गई और एक बार फिर पराग को कमान सौंपी गई।

सीएसके में धोनी की जगह लेंगे सैमसन?

खबरों के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) संजू सैमसन (Sanju Samson) को एमएस धोनी का उत्तराधिकारी मानते हुए उन्हें टीम में शामिल करने में दिलचस्पी दिखा रही है। हालांकि, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का मानना है कि यह फिट होना इतना आसान नहीं होगा। बद्रीनाथ ने कहा, "सैमसन टॉप-3 या टॉप-4 बल्लेबाजों में से एक हैं, जबकि सीएसके के पास इन पोजीशन के लिए पहले से ही ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे और डेविड ब्रेविस जैसे विकल्प मौजूद हैं।"

View this post on Instagram

A post shared by S.Badrinath (@s_badrinath)

राजस्थान के लिए Sanju Samson के आंकड़े

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 177 आईपीएल मैचों में 30.95 के औसत से 4704 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। सैमसन ने अब तक राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 149 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 31.71 के औसत से 4027 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं।

Read More Here:

जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप 2025? स्टार पेसर के वर्कलोड मैनेज करने के लिए BCCI ने बनाई ये रणनीति

मोहम्मद शमी से अलग रहने वाली वाइफ हसीन जहां ने दी खुशखबरी, लेकिन पति पर बड़ा आरोप भी लगा दिया!

शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान भी खरीदेंगे IPL टीम? सल्लू भाई ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

SHARAFUDDIN ASHRAF EXCLUSIVE INTERVIEW: भारत-अफगानिस्तान के बीच होगा एशिया कप 2025 का फाइनल! क्या बोले शराफुद्दीन अशरफ?

Follow Us Google News