IPL 2026: हेनरिक क्लासेन को रिलीज करेगा SRH? ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद पर्स में जोड़ेगी 23 करोड़ रुपये!

IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले एक बड़ा और रणनीतिक फैसला लेने की तैयारी में है। खबरों के मुताबिक, फ्रेंचाइजी हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को रिलीज कर सकती है।

iconPublished: 04 Nov 2025, 05:04 PM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 05:07 PM

SRH Set to Release Heinrich Klaasen: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने धाकड़ बल्लेबाज हैनरिक क्लासेन को लेकर बड़े फैसले की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले क्लासेन को रिलीज कर सकती है।

अगर सनराइजर्स हैदराबाद ऐसा करती है, तो उनके पर्स में 23 करोड़ रुपये की बड़ी राशि वापस जुड़ जाएगी, जिससे फ्रेंचाइजी को टीम के संयोजन में मजबूत बदलाव करने का मौका मिल जाएगा।

क्यों हो रहा है ये बड़ा फैसला?

आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने हैनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। ये उस सीजन का सबसे बड़ा रिटेंशन माना गया था। क्लासेन ने पिछले तीन सीजन में एसआरएच के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और कई मैचों में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। फिर भी, फ्रेंचाइजी अब टीम की भविष्य की संरचना और संतुलन को ध्यान में रखते हुए बदलाव की तैयारी कर रही है।

SRH set to release Heinrich Klaasen ahead IPL 2026 auction

रिपोर्ट के अनुसार, टीम मैनेजमेंट का मानना है कि हैनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को रिलीज करके वे अपने पर्स में बड़ी राशि जोड़ सकते हैं, जिससे गेंदबाजी यूनिट को मजबूत करने और मिडिल-ऑर्डर की कमजोरियों को दूर करने में मदद मिलेगी। आईपीएल में टीम का संतुलन अक्सर जीत-हार को तय करता है और सनराइजर्स हैदराबाद इस बार किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहता।

क्या दोबारा टीम से जुड़ सकते हैं क्लासेन?

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एसआरएच मिनी-ऑक्शन में हैनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को फिर से टीम में खरीदने की कोशिश कर सकता है, लेकिन इस बार कम कीमत में। सूत्रों के अनुसार, सनराइजर्स हैदराबाद करीब 15 करोड़ रुपये में उन्हें वापस लेने की योजना बना सकता है। ऐसे में टीम अपने पर्स में बची राशि का उपयोग अन्य खिलाड़ियों की खरीद में कर सकेगी।

SRH के लिए Heinrich Klaasen का प्रदर्शन

हैनरिक क्लासेन आईपीएल 2023 से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं और हर सीजन में 400+ रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं।

उनके प्रदर्शन पर एक नजर:

सीजन मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
आईपीएल 2025 14 487 44.27 172.69
आईपीएल 2024 16 479 39.91 171.07
आईपीएल 2023 12 448 49.77 177.07

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ