IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी का वैश्विक प्रभाव बढ़ता जा रहा है। आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मालिक 'सन ग्रुप' ने अब इंग्लैंड की टी20 लीग 'द हंड्रेड' में बड़ा बदलाव करते हुए अपनी फ्रेंचाइजी का नाम बदल दिया है।
आईपीएल 2026 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बदला नाम, जानें पूरा माजरा
																		SRH Rename Northern Superchargers as Sunrisers Leeds: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी पहचान बनाने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अब इंग्लैंड की द हंड्रेड (The Hundred) लीग में भी अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने जा रही है। SRH की मालिक कंपनी सन ग्रुप ने इंग्लैंड की फ्रेंचाइजी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का नाम आधिकारिक रूप से बदलकर सनराइजर्स लीड्स कर दिया है। ये नया नाम 2026 सीजन से लागू होगा।
आपको बता दें कि द हंड्रेड लीग में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की महिला टीम ने 2025 सीजन का खिताब जीता था। इससे पहले 2023 में ये टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन रनर-अप रही थी। वहीं, उनकी पुरुष टीम ने 2025 के सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरा पोजीशन हासिल किया था।
SRH ने कैसे किया ये बदलाव?
सन ग्रुप पहले से आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दक्षिण अफ्रीका की एसए20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप का संचालन करता है। पिछले वर्ष इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने द हंड्रेड लीग की फ्रेंचाइजियों में निवेश की प्रक्रिया शुरू की थी। इसी दौरान सन ग्रुप ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स में हिस्सेदारी हासिल की।

शुरुआत में, ईसीबी ने £100 मिलियन (लगभग ₹1092 करोड़) में इस टीम की 49% हिस्सेदारी बेची थी। हालांकि, बोर्ड ने आगे चलकर पूरी फ्रेंचाइजी के अधिग्रहण का विकल्प भी खुला रखा। सन ग्रुप ने इस अवसर का उपयोग करते हुए यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ बातचीत की और टीम को पूरी तरह अपने नाम कर लिया। अधिग्रहण पूरा होने के बाद टीम का नाम बदलने का फैसला लिया गया, जिससे अब यह फ्रेंचाइजी सनराइजर्स लीड्स कहलाएगी।
IPL टीमों का बढ़ता प्रभाव
गौर करने वाली बात ये है कि सिर्फ सन ग्रुप ही नहीं, आईपीएल की अन्य दिग्गज फ्रेंचाइजियां भी इंग्लिश लीग में अपनी पकड़ बढ़ा रही हैं।
- मुंबई इंडियंस (MI) ने ओवल इन्विंसिबल्स में 49% हिस्सेदारी खरीदी है।
 - लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में 70% हिस्सेदारी हासिल की है।
 
ईसीबी ने इन टीमों को अपनी ब्रांडिंग बदलने की अनुमति भी दे दी है, भले ही उनके पास हिस्सेदारी कम ही क्यों न हो। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में:
- ओवल इन्विंसिबल्स का नाम बदलकर एमआई लंदन,
 - और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का नाम बदलकर मैनचेस्टर सुपर जायंट्स रखा जा सकता है।
 
इसी तरह, GMR ग्रुप, जिसने हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब में बहुमत हिस्सेदारी हासिल की है, वो भी आगे चलकर सदर्न ब्रेव का नाम बदल सकता है।
क्या मतलब है इस बदलाव का?
इन कदमों से साफ है कि भारतीय फ्रेंचाइजियों का वैश्विक प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। क्रिकेट अब सिर्फ आईपीएल तक सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय टीम मालिक दुनिया की अन्य लीगों में भी अपनी ब्रांड पहचान स्थापित कर रहे हैं।
Read More Here:
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन
IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड
45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर