RCB की जीत पर रोए PBKS के मालिक और खिलाड़ी? IPL 2025 फाइनल को लेकर पंजाब के ऑलराउंडर का बड़ा खुलासा

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया। इस हार के दो महीने बाद, पंजाब के ऑलराउंडर शशांक सिंह (Shashank Singh) ने एक बड़ा खुलासा किया है।

iconPublished: 17 Sep 2025, 02:07 PM
iconUpdated: 17 Sep 2025, 02:09 PM

Shashank Singh on IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक साबित हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए पहली बार ट्रॉफी जीत ली। लेकिन यह मैच पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाड़ियों और समर्थकों के लिए दिल तोड़ने वाला साबित हुआ। फाइनल में महज 6 रन से मिली हार ने टीम के सपनों को चकनाचूर कर दिया।

जहां क्रिकेट फैंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न बड़े उत्साह से मनाया, वहीं पंजाब किंग्स के ड्रेसिंग रूम की गतिविधियों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। आईपीएल 2025 के फाइनल में हार के बाद, पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर शशांक सिंह (Shashank Singh) ने हार के बाद ड्रेसिंग रूम की गतिविधियों का खुलासा किया है।

शशांक सिंह का छलका दर्द

फाइनल की उस रात को याद करते हुए शशांक सिंह (Shashank Singh) ने अपने दिल का दर्द साझा किया। क्रिकट्रैकर से बातचीत में उन्होंने बताया कि हार के बाद पंजाब ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहद भावुक था। उन्होंने कहा, “हम जीत के बहुत करीब थे। मैं मैच-विनर बन सकता था, लेकिन रह गया। हार के बाद कई खिलाड़ी रो रहे थे। हमारे मालिकों की आंखों में भी आंसू थे। यह मीडिया और फैंस के लिए सिर्फ हार थी, लेकिन हमारे लिए यह निजी नुकसान जैसा था।”

Shashank Singh on Punjab Kings dressing room after defeating by Royal Challengers Bengaluru in IPL 2025 Final RCB vs PBKS

हार ने तोड़ा शशांक का दिल

शशांक सिंह ने आगे कहा कि इस हार से उबरना आसान नहीं था। “मुझे याद है, अगले दिन ही हमें राज्य लीग का मैच खेलना था। मैंने सोचा था सब ठीक हो जाएगा, लेकिन मैं उस हार से बाहर नहीं निकल सका। मैंने अपनी बहन से कहा कि मुझे खेलने का मजा ही नहीं आ रहा। फाइनल तक पहुंचना अच्छी बात थी, लेकिन हार ने दिल तोड़ दिया।”

आईपीएल 2025 में Shashank Singh के आंकड़े

शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 में कुल 17 मैच खेले। इन 17 मैचों में उन्होंने 50 के औसत से 350 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। अपने आईपीएल करियर में अब तक शशांक सिंह (Shashank Singh) ने 41 मैचों में 40.68 के औसत से 773 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया।

Read More Here:

एशिया कप के बीच टीम इंडिया को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, BCCI ने एक मैच के लिए करोड़ों रुपये में किया करार

‘नो हैंडशेक’ विवाद के बीच PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम! अपने ही अफसर पर कार्रवाई कर ड्यूटी से हटाया

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News