IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया। इस हार के दो महीने बाद, पंजाब के ऑलराउंडर शशांक सिंह (Shashank Singh) ने एक बड़ा खुलासा किया है।
RCB की जीत पर रोए PBKS के मालिक और खिलाड़ी? IPL 2025 फाइनल को लेकर पंजाब के ऑलराउंडर का बड़ा खुलासा

Shashank Singh on IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक साबित हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए पहली बार ट्रॉफी जीत ली। लेकिन यह मैच पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाड़ियों और समर्थकों के लिए दिल तोड़ने वाला साबित हुआ। फाइनल में महज 6 रन से मिली हार ने टीम के सपनों को चकनाचूर कर दिया।
जहां क्रिकेट फैंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न बड़े उत्साह से मनाया, वहीं पंजाब किंग्स के ड्रेसिंग रूम की गतिविधियों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। आईपीएल 2025 के फाइनल में हार के बाद, पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर शशांक सिंह (Shashank Singh) ने हार के बाद ड्रेसिंग रूम की गतिविधियों का खुलासा किया है।
शशांक सिंह का छलका दर्द
फाइनल की उस रात को याद करते हुए शशांक सिंह (Shashank Singh) ने अपने दिल का दर्द साझा किया। क्रिकट्रैकर से बातचीत में उन्होंने बताया कि हार के बाद पंजाब ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहद भावुक था। उन्होंने कहा, “हम जीत के बहुत करीब थे। मैं मैच-विनर बन सकता था, लेकिन रह गया। हार के बाद कई खिलाड़ी रो रहे थे। हमारे मालिकों की आंखों में भी आंसू थे। यह मीडिया और फैंस के लिए सिर्फ हार थी, लेकिन हमारे लिए यह निजी नुकसान जैसा था।”

हार ने तोड़ा शशांक का दिल
शशांक सिंह ने आगे कहा कि इस हार से उबरना आसान नहीं था। “मुझे याद है, अगले दिन ही हमें राज्य लीग का मैच खेलना था। मैंने सोचा था सब ठीक हो जाएगा, लेकिन मैं उस हार से बाहर नहीं निकल सका। मैंने अपनी बहन से कहा कि मुझे खेलने का मजा ही नहीं आ रहा। फाइनल तक पहुंचना अच्छी बात थी, लेकिन हार ने दिल तोड़ दिया।”
आईपीएल 2025 में Shashank Singh के आंकड़े
शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 में कुल 17 मैच खेले। इन 17 मैचों में उन्होंने 50 के औसत से 350 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। अपने आईपीएल करियर में अब तक शशांक सिंह (Shashank Singh) ने 41 मैचों में 40.68 के औसत से 773 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया।
Read More Here:
‘नो हैंडशेक’ विवाद के बीच PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम! अपने ही अफसर पर कार्रवाई कर ड्यूटी से हटाया