Sanju Samson Trade: कई दिनों से चल रही अफवाहों पर अब विराम लग गया है। संजू सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स के लिए नहीं, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है।
'फ्रेंचाइजी के लिए अपना सब कुछ दिया...' राजस्थान का साथ छोड़ने के बाद भावुक हुए संजू सैमसन, इमोशनल पोस्ट वायरल
Sanju Samson Shares Emotional Post: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की रिटेंशन लिस्ट से पहले टीमों ने 8 खिलाड़ियों का ट्रेड कर लिया है। इनमें राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम भी शामिल है। अब संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में खेलते नजर आएंगे। इस फैसले के बाद सैमसन ने अपने इंस्टाग्राम पर राजस्थान रॉयल्स के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की।
गौरतलब है कि काफी समय से अफवाहें चल रही थीं कि संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स छोड़ देंगे, और हुआ भी ऐसा ही। राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की जगह रवींद्र जडेजा और सैम कुरेन को अपनी टीम में शामिल किया है।
संजू सैमसन का इमोशनल पोस्ट
संजू सैमसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हम सब यहां सिर्फ थोड़े समय के लिए हैं।" उन्होंने आगे लिखा, "मैंने इस फ्रैंचाइजी के लिए अपना सबकुछ दे दिया। यहां खूब अच्छा क्रिकेट खेला, ज़िंदगी भर के रिश्ते बनाए और सभी को अपने परिवार की तरह माना। और अब वक्त आ गया है, मैं आगे बढ़ रहा हूं। राजस्थान रॉयल्स का हमेशा आभारी रहूंगा।"
View this post on Instagram
संजू सैमसन का कितने रुपये में ट्रेड हुआ?
संजू सैमसन (Sanju Samson) को चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी मौजूदा फीस 18 करोड़ रुपये पर साइन किया। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने रवींद्र जडेजा को 14 करोड़ रुपये और सैम कुरेन को उनकी मौजूदा फीस 2.4 करोड़ रुपये पर अपने साथ जोड़ा।
राजस्थान रॉयल्स के साथ Sanju Samson का सफर
संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और अब तक 177 मैच खेल चुके हैं। सीएसके उनकी करियर की तीसरी टीम बनने वाली है। उन्होंने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था और तब से लगभग हर सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेले हैं। सिर्फ 2016 और 2017 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेला था। राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू ने 149 मैचों में 31.71 की औसत से 4027 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं।
Read More Here: