प्रीति जिंटा की वजह से इस IPL स्टार को मिला था 'मैन ऑफ द मैच'? तेज गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

Preity Zinta: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई ऐसे किस्से हैं जो खिलाड़ियों और फैंस के लिए हमेशा यादगार रहते हैं। ऐसा ही एक किस्सा साझा किया है तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने।

iconPublished: 05 Sep 2025, 11:58 AM
iconUpdated: 05 Sep 2025, 12:01 PM

Sandeep Sharma on Preity Zinta: संदीप शर्मा आईपीएल के बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कई बड़े बल्लेबाजों के विकेट झटके हैं। साथ ही उन्होंने इस लीग में कई बड़े मुकाम भी हासिल किए हैं। अब संदीप का एक बयान वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा के एक अलग साइड को लेकर अपनी बात सामने रखी है।

संदीप शर्मा ने बताया कि कैसे आईपीएल 2017 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की वजह से 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला था। बता दें कि तब संदीप पंजाब इलेवन टीम का हिस्सा थे। लेकिन अब वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।

Preity Zinta की वजह से संदीप को मिला था 'मैन ऑफ द मैच'?

संदीप शर्मा ने अपने करियर के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक को याद किया। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ था, जहां संदीप ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों को आउट किया था। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब की टीम महज 138 रनों के स्कोर का बचाव करने में सफल रही।

संदीप शर्मा ने क्रिकेटट्रैकर से बात करते हुए बताया कि मैच के बाद जब 'मैन ऑफ द मैच' का ऐलान हुआ, तो सबसे पहले अक्षर पटेल को यह अवॉर्ड दिया गया। लेकिन फिर पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने कमेंटेटर रवि शास्त्री से बात की। उन्होंने शास्त्री से कहा कि संदीप की गेंदबाजी मैच जिताऊ थी और उन्हें यह अवॉर्ड मिलना चाहिए। इसके बाद फैसला बदला गया और संदीप को यह अवॉर्ड दिया गया।

अक्षर पटेल ने संदीप को कही बड़ी बात

संदीप शर्मा ने खुद बताया कि जब उन्हें अवॉर्ड मिला, तो वे उसे अक्षर पटेल को देने गए। इस पर अक्षर ने उनसे कहा, "आपने जो तीन विकेट लिए, वो बहुत अहम थे। वरना 138 रनों का स्कोर डिफेंड नहीं किया जा सकता था।" संदीप के मुताबिक, प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और अक्षर पटेल, दोनों का यह 'जेस्चर' उनके लिए बेहद खास था।

Sandeep Sharma revela special moments with PBKS Co owner Preity Zinta

संदीप शर्मा के आईपीएल आंकड़े

संदीप शर्मा ने 2013 में पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था। तब से, वो तीन फ्रेंचाइजियों के लिए गेंदबाजी कर चुके हैं। संदीप शर्मा ने अब तक 137 आईपीएल मैच खेले हैं। इन 137 मैचों में उन्होंने 8.03 की इकॉनमी से 146 विकेट लिए हैं। दो मैचों में, संदीप ने एक मैच में चार और एक मैच में पांच विकेट लिए हैं।

Read More Here:

मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News