'ये चुप्पी हमारी...' बेंगलुरु भगदड़ के 85 दिन बाद टूटा फ्रेंचाइजी का मौन, 'RCB CARES' के जरिए फैंस से किया एक खास वादा

RCB CARES: बेंगलुरु भगदड़ की घटना को ढाई महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन इसकी चर्चा अब भी खूब होती है। 4 जून 2025 को आईपीएल जीत के जश्न के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची अफरा-तफरी में 11 लोगों की जान चली गई थी और कई फैंस घायल हो गए थे।

iconPublished: 28 Aug 2025, 11:57 AM
iconUpdated: 28 Aug 2025, 12:02 PM

RCB on Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ में 11 लोगों की दुखद मौत और कई अन्य के घायल होने के लगभग 2 महीने 24 दिन बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए एक भावुक संदेश पोस्ट किया। तब से, भगदड़ मामले में कई घटनाक्रम हुए हैं।

आपको बता दें कि 4 जून को आईपीएल 2025 की जीत के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी मच गई थी, जिसके कारण यह दुखद घटना हुई और व्यापक रूप से अफरा-तफरी और शोक का माहौल बन गया। त्रासदी के बाद 5 जून को एक बयान जारी करने के बाद, टीम ने गुरुवार को पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी।

RCB ने बेंगलुरु भगदड़ पर तोड़ी चुप्पी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया पर 28 अग्सत को एस पोस्ट शेयर की. जिसमें लिखा, "यह जगह कभी ऊर्जा, यादों और उन पलों से भरी थी, जिनका आप सबसे ज्यादा आनंद लेते थे... लेकिन 4 जून ने सब कुछ बदल दिया। उस दिन ने हमारे दिल तोड़ दिए, और तब से हमारी चुप्पी, इस दुख में साथ देने का हमारा तरीका था।"

आरसीबी ने फैंस के लिए एक भावुक नोट लिखा और एक नई नीति 'RCB CARES' की शुरुआत की। फ्रैंचाइज़ी ने प्रशंसकों को बताया कि यह नई पहल फैंस का सम्मान करने, उनके दुख को कम करने और उनके साथ खड़े होने का एक मंच है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खड़े हुए सवाल

बेंगलुरु भगदड़ के बाद, जस्टिस कुन्हा आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) बड़े पब्लिक इवेंट के लिए अनफिट है। आयोग की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि स्टेडियम का "डिजाइन और स्ट्रक्चर" सामूहिक समारोहों के लिए "असुरक्षित" है। इसमें कहा गया था कि भविष्य में कोई भी बड़ा आयोजन जन सुरक्षा के लिए एक अस्वीकार्य जोखिम होगा। जस्टिस कुन्हा आयोग ने भगदड़ के लिए आरसीबी, डीएनए एंटरटेनमेंट और केएससीए को जिम्मेदार ठहराया है।

Royal Challengers Bengaluru breaks silence on Bengaluru Stampede after 85 days launch RCB CARES

स्टेडियम से छीन गई विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी

भारत 2025 विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये टूर्नामेंट भारत में चार और श्रीलंका में एक वेन्यू पर खेला जाना है। पहले इस टूर्नामेंट के कुछ मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी खेले जाने थे। लेकिन जस्टिस कुन्हा आयोग की रिपोर्ट के बाद, आईसीसी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को अपनी आयोजन वेन्यू लिस्ट से हटा दिया।

Read More Here:

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

CSK को लगा बड़ा झटका! R Ashwin ने IPL को कहा अलविदा, रिटायरमेंट के बाद इस लीग में आजमाएंगे हाथ?

'किंग अभी जिंदा है...' विराट कोहली की सफेद दाढ़ी और 18 साल बाद RCB के IPL खिताब जीतने पर क्या बोले Anuj Rawat?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News