बेंगलुरु भगदड़ के 87 दिन बाद हरकत में आई RCB, मृतकों के परिजनों को दी इतने लाख रुपये की आर्थिक मदद

Bengaluru Stampede: आईपीएल 2025 ट्रॉफी जीतने के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक जश्न समारोह का आयोजन किया। हालांकि, स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

iconPublished: 30 Aug 2025, 11:37 AM
iconUpdated: 30 Aug 2025, 11:41 AM

RCB Announces RS 25 Lakh Financial Aid: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 87 दिन पहले हुए हादसे की टीस अब भी ताजा है। आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अचानक विक्ट्री परेड का आयोजन किया था। लेकिन ये जश्न मातम में बदल गया, जब स्टेडियम के बाहर भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 56 लोग घायल हुए।

कर्नाटक सरकार ने तत्काल राहत पैकेज की घोषणा की थी और जांच में पाया गया कि आरसीबी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ मिलकर इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार थे। अब, लगभग तीन महीने बाद, फ्रैंचाइजी ने भी अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

फ्रैंचाइजी ने लॉन्च किया RCB Cares

फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कहा कि किसी की जान की कीमत पैसों से नहीं आंकी जा सकती, लेकिन यह कदम उनकी संवेदनाओं और एकजुटता का प्रतीक है। इसी के साथ उन्होंने आरसीबी केयर्स (RCB Cares) नाम का नया फाउंडेशन भी लॉन्च किया है, जो लंबे समय तक सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहेगा और फैंस के लिए कल्याणकारी पहल करेगा।

बेंगलुरु भगदड़ का कारण

रिपोर्ट के मुताबिक, विक्ट्री परेड की योजना जल्दबाजी में बनाई गई थी। सुरक्षा इंतजाम अधूरे थे और पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में मौजूद नहीं था। उम्मीद से अधिक दर्शक स्टेडियम और उसके बाहर जुट गए, जिससे अफरातफरी मच गई। नतीजा यह हुआ कि कई परिवारों ने अपनों को खो दिया और जश्न मातम में बदल गया।

RCB announces RS 25 Lakh financial aid for victims families of Bengaluru Stampede

रिपोर्ट में क्या कहा गया?

बाद में जस्टिस जॉन माइकल डीकुन्हा आयोग की रिपोर्ट में चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित बताया गया। रिपोर्ट के आधार पर महिला वर्ल्ड कप के मैच भी इस मैदान से हटा दिए गए। साथ ही यह भी कहा गया कि कार्यक्रम आयोजित करने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मैनेजमेंट और इवेंट कंपनी ने पुलिस से सलाह-मशविरा नहीं किया और जरूरी अनुमति भी नहीं ली।

Read More Here:

Dwayne Smith Exclusive Interview: क्या है ड्वेन स्मिथ के करियर का सबसे खास मोमेंट? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News