संजू सैमसन के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच जंग

Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स में सबकुछ ठीक नहीं है। टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ट्रेडिंग विंडो के जरिए टीम छोड़ने की इच्छा जाहिर कर आईपीएल जगत में हलचल मचा दी है।

iconPublished: 08 Aug 2025, 02:27 PM
iconUpdated: 08 Aug 2025, 11:34 PM

RR Captaincy Face After Sanju Samson: आईपीएल 2025 राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा और अब टीम के अंदर बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। फ्रेंचाइजी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी और लंबे समय से कप्तान रहे संजू सैमसन ने टीम छोड़ने की इच्छा जताकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। अगर सैमसन जाते हैं, तो कप्तानी की कुर्सी के लिए युवा सितारे रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है।

बता दें कि आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर थी। टीम इस सीजन 14 में से सिर्फ 4 मैच जीतने में सफल रही। वहीं, 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

फ्रेंचाइजी छोड़ देंगे संजू सैमसन?

क्रिकबज और ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 वर्षीय संजू सैमसन (Sanju Samson) ने राजस्थान रॉयल्स से आधिकारिक तौर पर ट्रेड या रिलीज की मांग की है। 11 सीजन से टीम के साथ जुड़े सैमसन न सिर्फ रॉयल्स के सबसे लंबे समय तक कप्तान रहे हैं, बल्कि टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में टीम मैनेजमेंट के साथ उनके रिश्ते बिगड़ गए हैं।

सैमसन के बाद कौन करेगा राजस्थान की कप्तानी?

पिछले सीजन में संजू सैमसन की चोट के दौरान रियान पराग को टीम की कप्तानी का मौका मिला था। 2018 से टीम का हिस्सा रहे पराग पर राजस्थान रॉयल्स का हमेशा से भरोसा रहा है। लेकिन कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड औसत रहा है—8 में से सिर्फ 2 जीत और लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार तीन हार।

अगर संजू सैमसन टीम से बाहर होते हैं, तो यशस्वी जायसवाल भी कप्तानी की दौड़ में शामिल होंगे। भारतीय टीम के नियमित सदस्य बन चुके जायसवाल की भी कप्तानी में गहरी दिलचस्पी है। खबरों के मुताबिक, घरेलू क्रिकेट में गोवा जाने की उनकी इच्छा को भी कप्तानी की उनकी इच्छा से जोड़ा गया था, जिसे बाद में रोहित शर्मा ने उन्हें समझाकर टाल दिया था।

Rajasthan Royals Captaincy Face After Sanju Samson Yashasvi Jaiswal Riyan Parag from next IPL season

Sanju Samson के आईपीएल आंकड़े

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अब तक कुल 177 आईपीएल मैच खेले हैं। इन आईपीएल मैचों में उन्होंने 30.95 के औसत से 4704 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 149 आईपीएल मैच खेले हैं। इन 149 मैचों में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 31.71 के औसत से 4027 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं।

Read More Here:

विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?

इंग्लैंड से स्वदेश लौटे DSP Siraj, एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन; VIDEO में मियां भाई ने जीता दिल

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा ड्रॉ, WCT 2025-27 की अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज कब और कहां खेलेगा भारत?

इंग्लैंड दौरे से लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर किया 'यंग गंस' का गुणगान, कह डाली बड़ी बात

Follow Us Google News