Rajasthan Royals: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। यह झटका राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के रूप में फ्रेंचाइजी को लगा है। उन्होंने अब राजस्थान से अपना नाता तोड़ लिया है।
Rahul Dravid: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अचानक छोड़ा टीम का साथ, क्या है वजह?

Rahul Dravid Leaves RR Ahead of IPL 2026: आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) को बड़ा झटका लगा है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अचानक पद छोड़ने का फैसला किया है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2025 सीजन के बाद बड़ी भूमिका की पेशकश की थी, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ने इसे स्वीकार नहीं किया और टीम से अलग होने का फैसला किया।
कैसा रहा कोचिंग कार्यकाल
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को आईपीएल 2025 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि, उनका कार्यकाल अगले सीजन यानी आईपीएल 2026 से पहले समाप्त हो जाएगा। उनके कार्यकाल के दौरान टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। रॉयल्स 14 मैचों में सिर्फ 8 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर रही। इसके बावजूद, द्रविड़ ने 14 साल के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी को मौका देकर टीम को एक नई खोज दी, जिसने सीजन में शानदार खेल दिखाकर सबका ध्यान खींचा।

फ्रेंचाइजी का आधिकारिक बयान
राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि टीम के ढांचे की समीक्षा के बाद उन्हें एक बड़ी भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। बयान में कहा गया, "राहुल लंबे समय से रॉयल्स के सफर का हिस्सा रहे हैं। उनके नेतृत्व ने खिलाड़ियों की कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है, टीम में मजबूत मूल्य जोड़े हैं और फ्रैंचाइजी की संस्कृति पर गहरी छाप छोड़ी है।"
Official Statement pic.twitter.com/qyHYVLVewz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 30, 2025
Rahul Dravid का राजस्थान रॉयल्स से पुराना रिश्ता
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का राजस्थान रॉयल्स के साथ लंबा जुड़ाव रहा है। वह 2011 से 2015 तक टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने 2012 और 2013 में कप्तानी की, जबकि 2014-15 में उन्होंने मेंटर के तौर पर योगदान दिया। राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 46 मैच खेले हैं। इन 46 मैचों में उन्होंने 29.67 के औसत से 1276 रन बनाए हैं। जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं।
Read More Here:
DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल