R Ashwin भी छोड़ देंगे चेन्नई सुपर किंग्स का साथ? पहले संजू के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की आई थी खबर

IPL 2026: पहले खबर थी कि संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स छोड़ सकते हैं। लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए भी एक बुरी खबर सामने आ रही है। यह खबर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) से जुड़ी है।

iconPublished: 08 Aug 2025, 03:53 PM
iconUpdated: 08 Aug 2025, 11:34 PM

R Ashwin Requested CSK to leave before IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए ऑक्श अभी शुरू भी नहीं हुई है। इससे पहले ही कई फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों ने मन बनाना शुरू कर दिया है। अब ताजा खबर अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर आ रही है। जो आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। खबर है कि वह सीएसके को अलविदा कह सकते हैं।

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का आईपीएल डेब्यू चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से हुआ था। लेकिन उन्होंने पहली बार साल 2009 में आईपीएल खेला था। लेकिन आईपीएल 2015 खेलने के बाद उनका चेन्नई से नाता टूट गया था। फिर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया।

R Ashwin देंगे CSK को बड़ा झटका!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने फ्रेंचाइजी से औपचारिक रूप से अनुरोध किया है कि उन्हें अगले ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया जाए। यह उनके दूसरे कार्यकाल का अचानक अंत हो सकता है, जो प्रदर्शन और टीम के बदलाव की रणनीति के बीच फंसा नजर आ रहा है।

क्यों सीएसके छोड़ना चाहते हैं अश्विन?

रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2025 के बाद अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि वह "एक कोने में बैठकर रोए थे", जिससे उनके मनोबल पर पड़े असर का पता चलता है। दूसरी ओर, सीएसके मैनेजमेंट के सामने भी एक चुनौती है। अगली मिनी-ऑक्शन में टीम को नए सिरे से तैयार करने के लिए धन जुटाना होगा।

R Ashwin Requested CSK to leave before IPL 2026 Sanju Samson also Wants leave Rajasthan Royals

रविचंद्रन अश्विन के रिलीज होने से टीम को लगभग 10 करोड़ रुपये की आर्थिक राहत मिल सकती है, जिसका इस्तेमाल युवा खिलाड़ियों पर निवेश करने के लिए किया जा सकता है। वहीं क्रिकेट पंडिटों का मानना है कि टीम रविचंद्रन अश्विन के जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल कर सकती है. आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट सामने आई थी। जिसमें बताया गया था कि सैमसन राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं।

R Ashwin के आईपीएल आंकड़े

रविचंद्रन अश्विन ने अब तक आईपीएल में कुल 221 मैच खेले हैं। इन 221 मैचों में उन्होंने 7.20 की इकॉनमी से 187 विकेट लिए हैं। जिसमें एक बार पारी में 4 विकेट शामिल हैं। वहीं, उन्होंने आईपीएल में अब तक 833 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

Read More Here:

संजू सैमसन के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच जंग

विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?

इंग्लैंड से स्वदेश लौटे DSP Siraj, एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन; VIDEO में मियां भाई ने जीता दिल

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा ड्रॉ, WCT 2025-27 की अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज कब और कहां खेलेगा भारत?

Follow Us Google News