Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जब वैभव सूर्यवंशी को खरीदा गया तो खूब चर्चा हुई थी, लेकिन जब वैभव को 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू का मौका मिला तो उन्होंने शानदार पारी खेलकर सुर्खियां बटोरीं।
14 साल के खिलाड़ी ने उड़ाए अश्विन के होश! IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी के इस कारनामे से रह गए थे दंग, बताई पूरी कहानी

R Ashwin on Vaibhav Suryavanshi Debut Match: आईपीएल 2025 क्रिकेट प्रेमियों के लिए कई यादगार पल लेकर आया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस सीजन अपना पहला खिताब जीता, लेकिन इसके अलावा एक और घटना ने सबका ध्यान खींचा। वो घटना तब की थी जब महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ऐसा धमाल मचाया कि दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान रह गए।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपने पहले ही मैच में पहली गेंद पर लंबा छक्का लगाकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। अब चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी वैभव सूर्यवंशी की आईपीएल डेब्यू पारी पर अपनी बात रखी है।
संजू सैमसन हुए हैरान
शुरुआत में जब वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स खरिदी तो माना जा रहा था कि यह निवेश भविष्य के लिए किया जा रहा है, लेकिन कप्तान संजू सैमसन की चोट ने वैभव को प्लेइंग इलेवन में जगह दिला दी। मौका मिलते ही इस युवा बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।
𝐌𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆. 𝐀. 𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
Welcome to #TATAIPL, Vaibhav Suryavanshi 🤝
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#RRvLSG | @rajasthanroyals pic.twitter.com/MizhfSax4q
संजू सैमसन ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो ‘कुट्टी स्टोरीज’ में बताया, “जब वैभव ने पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का लगाया, तो मैंने सोचा कि यह लकी शॉट है। लेकिन अगले ओवर में उसने आवेश खान को भी छक्का जड़ा। उसके शॉट्स की क्वालिटी देखकर मैं दंग रह गया।”

वैभव के छक्के से अश्विन भी हुए दंग
रविचंद्रन अश्विन भी वैभव सूर्यवंशी के स्किल से प्रभावित हुए। उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए कहा, “राजस्थान बनाम चेन्नई मैच के बाद मैं एनालिस्ट पनीश शेट्टी से बात कर रहा था। वैभव का खेल सिर्फ बड़े शॉट्स तक सीमित नहीं है। मैंने उसे राउंड द विकेट गेंद डाली, जिसे उसने कवर के पार मारा। फिर मैंने स्लोअर फेंकी, जिसे उसने धैर्य से खेलकर मिड-ऑन से सिंगल लिया। उस समय मैंने सोचा ‘ये बच्चा कहां से आया?’”
Sanju Samson and Ashwin on Vaibhav Suryavanshi
— AdityaRRaj (@RR_for_LIFE) August 9, 2025
The way he expressed Vaibhav 'Our' pic.twitter.com/T8HdmbWcph
Vaibhav Suryavanshi के आईपीएल आंकड़े
वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद वैभव को 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। अपने डेब्यू मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों पर 170 के स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए। जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 7 मैच खेले हैं। इन 7 मैचों में उन्होंने 36 के औसत से 252 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
Read More Here:
लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल