IPL 2025: रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने आईपीएल ट्रेड की तेजी से फैल रही अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान संजू (Sanju Samson) सैमसन भी उनके सामने मौजूद थे। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
IPL ट्रेडिंग अफवाहों से परेशान रविचंद्रन अश्विन ने खुद को 'ट्रेड' करने का किया ऐलान! सामने बैठे संजू सैमसन के उड़े होश; VIDEO

R Ashwin on IPL Trade in Front of Sanju Samson: आईपीएल 2025 के ट्रेडिंग सीजन से पहले, सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में अफवाहों का बाजार गर्म है। इन्हीं चर्चाओं के बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक ऐसा बयान दिया जिसने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, अश्विन ने आईपीएल ट्रेड की खबरों पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी और खुद के "ट्रेड" होने की बात कही।
मजेदार वाकया रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के आने वाले शो 'कुट्टी स्टोरीज विद ऐश' के टीजर में देखने को मिला, जिसमें वे राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) से बात कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि हाल के दिनों में आईपीएल जगत में सैमसन और अश्विन दोनों के भविष्य को लेकर काफी चर्चा हुई है।
क्यों हो रही है ट्रेडिंग की चर्चा?
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, संजू सैमसन कथित तौर पर राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट से खुश नहीं हैं और उन्होंने टीम से ट्रेड या रिलीज करने का अनुरोध किया है। इस बीच, एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का साथ खत्म हो सकता है क्योंकि यह अनुभवी स्पिनर सीएसके अकादमी के निदेशक पद से भी इस्तीफा दे सकता है।

R Ashwin का ट्रेडिंग वाला बयान
टीजर वीडियो में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने इन अफवाहों को मजाक में बदलते हुए संजू सैमसन से कहा, "मेरे पास बहुत से सवाल हैं, लेकिन सोचा पहले खुद को ही ट्रेड कर दूं। मैं केरल में ही खुश हूं। बहुत सी अफवाहें चल रही हैं, मुझे भी कुछ नहीं पता। तो सोचा आपसे पूछ लूं – अगर मैं केरल में रह जाऊं और आप चेन्नई चले जाएं?"
Sanju on #KuttiStoriesWithAsh, powered by @PeterEngland_. Drops tomorrow afternoon. pic.twitter.com/J2QQ5Ia5eZ
— Kutti Stories with Ash (@crikipidea) August 8, 2025
रविचंद्रन अश्विन की यह बात सुनकर संजू सैमसन हंस पड़े। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने अश्विन की हाजिरजवाबी की तारीफ की।
अश्विन के आईपीएल आंकड़े
रविचंद्रन अश्विन ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 221 मैचों में 7.20 की इकॉनमी से 187 विकेट लिए हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने 106 मैचों में 6.68 की इकॉनमी से 97 विकेट लिए हैं। अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 45 मैचों में 7.82 की इकॉनमी से 35 विकेट लिए हैं।
Read More Here:
संजू सैमसन के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच जंग
विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?